4 शतक-दो दोहरे शतक व एक ट्रिपल सेंचुरी, 9 पारियों में ठोके 1195 रन, फिर भी नहीं मिला टीम इंडिया में जगह

sarafaraj

जबरदस्त पारी खेलने के बावजूद, चयनकर्ताओं ने किया निराश- भारत का राष्ट्रीय खेल हॉकी होने के बावजूद, यहां के लोगों का पसंदीदा खेल क्रिकेट है, आज के समय में शहर से लेकर गांव तक बच्चों की पहली पसंद क्रिकेट होती है। यहां के हर क्रिकेटर के पहले चाहत होती है कि उसका चयन इंडिया टीम में हो जाए वह नीली जर्सी पहने। परंतु इंडिया टीम में चयन होना

कोई आसान बात नहीं है। कड़ी प्रतिस्पर्धा के कारण, कई अच्छे अच्छे क्रिकेटर की अभिलाषा कभी नहीं पूरी हो पाती।

भारत में अभी रणजी ट्रॉफी मैच चल रहा है जिसमें कई खिलाड़ियों ने काफी अच्छे प्रदर्शन किए, इन्हीं में एक नाम है मुंबई के सरफराज का। सरफराज ने सौराष्ट्र के विरुद्ध दोहरा शतक बनाया, उसने 401 गेंद में 275 की पारी खेली, इसमें 30 चौके तथा 7 छक्के भी शामिल थे। वही सरफराज ने 2019- 20 की रणजी ट्रॉफी में एक अच्छी पारी खेली थी।

पिछले सीजन में भी आग उगल रहा था बल्ला 

पिछले सीजन में सौराष्ट्र ने 6 मैचों में 154.66 की औसत से 928 रन बनाए थे। जहां उनका प्रदर्शन काफी ज्यादा उम्दा था। उनके 9 मैचों का स्कोर इस प्रकार था, 140 गेंद पर 71 रन, 39 गेंद पर 36 रन, 390 बॉल पर 301 रन, 213 बॉल पर 226 रन, 32 बॉल पर 25 रन, 126 बॉल पर 78 रन, 210 बॉल पर 177 रन, 9 बॉल पर 6 रन, तथा अंतिम मैच में 401 बॉल पर 275 रन बनाया।

इतने अच्छे प्रदर्शन के बावजूद अभी लंका के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज के लिए इंडिया टीम का ऐलान हुआ है। परंतु खिलाड़ियों के नाम लिस्ट में सरफराज का नाम नहीं है। इस तरह से सरफराज पिछली 9 पारियों में लगभग 200 की औसत में 1195 रन बनाया है सरफराज ने इस मैच के दौरान दो दोहरे शतक और एक 13 शतक भी जड़ा था

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top