अभी शादी का समय चल रहा है, सोशल मीडिया पर तरह-तरह के शादी से संबंधित वीडियोस वायरल हो रहे हैं, कभी मेहंदी की रसम तो कभी हल्दी की तो कभी विदाई की।अभी सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी ट्रेड कर रहा है जिसमें एक दुल्हन अपनी शादी में जबरदस्त डांस करती नजर आ रही है।
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक शादी का माहौल है जिसमें एक दूल्हा तथा दुल्हन नजर आ रहे हैं। जयमाल के बाद दुल्हन ने फिल्म “एक पहेली लीला” का गाना “मेरे सैयां सुपरस्टार “गाने पर बहुत ही सुंदर डांस करती नजर आ रही है। इस गाने में दुल्हन का फेस एक्सप्रेशन बहुत सुंदर है।
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर यूट्यूब चैनल पर A Charming Bluff ने शेयर किया है।इस वीडियो को अभी तक 6.7 करोड़ लोगों ने देखा तथा 3.3 लाख लोगों ने पसंद किया।
वही काफी लोगों ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की एक यूजर ने लिखा,” इस लड़की का एक्सप्रेसन तथा परफॉर्मेंस दोनों ही बहुत सुंदर है” वहीं अन्य यूजर ने लिखा ” वाकई दुल्हन बहुत खुश है ” वही एक दूसरे यूजर ने लिखा ” पहले तो मैं इस दुल्हन के डांस की काफी बढ़ाई करूंगा, दूसरा उसके डांस में ही उसके होने वाले पति का प्यार दिख रहा है, उस केसेस तथा आंखों का एक्सप्रेशन एकदम नेचुरल है।
वही काफी लोगों ने कमेंट सेक्शन में उस दूल्हे तथा दुल्हन के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए दुल्हन के डांस की काफी बढ़ाई की ।