कोरोना का चलते पिछले साल कई फिल्मे रिलीज नही की गयी क्युकी उस समय सभी सिनेमाघरों को बंद कर दिया गया था | लेकिन आब जल्द की महाराष्ट्र में 22 अक्टूबर से सिनेमाघर खुल रहे हैं, जिसके तुरंत बाद ही कई फिल्मे रिलीज होने के लिए तैयार है |
View this post on Instagram
इसमें सबसे बड़ी फिल्म रोहित शेट्टी की ‘सूर्यवंशी’ भी शमील है | इस फिल्म को दिवाली के समय रिलीज किया जायेगा | अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ स्टारर ये फिल्म दिवाली पर धमाका करने के लिए सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसके लिए अक्षय ने भी कहा है, की दिवाली पर पुलिस आने वाली है |
अक्षय कुमार ने फिल्म के रिलीज डेट की घोषणा करते हुए ट्विटर पर लिखा- “श्री उद्धव ठाकरे को आज कितनी की परिवार धन्यवाद कर रहे होंगे। 22 अक्टूबर से महाराष्ट्र में सिनेमाहॉल को फिर से खोलने की अनुमति देने के लिए आभार । अब किसी के रोके ना रूकेगी- आ रही है पुलिस..”
View this post on Instagram
इसमें आपको कई बड़े हीरो हेरोइन देखने को मिलेगे | जिसमे अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ के साथ साथ फिल्म में अजय देवगन और रणवीर सिंह भी कैमियो निभाते नजर आएंगे। इस फिल्म को तेयार हुए काफी समय बीत गया है | लगभग डेढ़ साल से इस फिल्म के रिलीज का इंतजार किया जा रहा है, लेकिन लॉकडाउन की वजह से यह नही हो पाई थी जो अब रिलीज होगी |
इसके साथ ही तीन और फिल्में होगी रिलीज
दिवाली के समय इस फिल्म के साथ साथ आपको अन्य तीन और बड़ी फिल्मे देखने को मिलेगी | इसमें शाहिद कपूर की जर्सी, हॉलीवुड फिल्म इटर्नल्स और रजनीकांत की फिल्म अन्नाथे, आएगी यह सभी बड़ी फिल्मे एक साथ एक समय रिलीज होगी जिसमे देखना होगा की कौनसी फिल्म को दर्शक ज्यादा पसंद करते है |