बेटा बहू की जगह किन्नर को ब्याह लाया – घूंघट उठाते ही बेहोश हुई मां।

बेटा बहू की जगह किन्नर को ब्याह लाया

आज हम आपको शादी की एक एसी घटना के बारे में आपको बताने जा रहे है | जिसे सुनकर आप भी हेरान रह जायेगे | कहावत है, की प्यार अंधा होता है, लेकिन कितना अँधा होता है | इस बारे में हम आज आपको बताने जा रहे है |
यह घटन बानगी बिहार के रोहतास की है | जहा पर सासाराम के करगहर से एक युवक ने जब किन्नर (Transgender) से शादी कर ली उसके बाद उसके घर में कोहराम मच गया |

बेटा बहू की जगह किन्नर को ब्याह लाया
आपको बता दे की कुछ दिन पूर्व एक नाच पार्टी में काम करने के दौरान करगहर का रहने वाला गोलू कुमार को पानापुर की रहने वाली किन्नर नंदनी से प्रेम हो गया | उसके बाद इन दोनों ने अपने प्यार को शादी में बदल लिया | दोनों ने शादी कर ली और करगहर के ही एक किराए के मकान में रहने लगे |

जब इस बात का पता घरवालो को लगा तो उन्होंने गोलू को किन्नर नंदनी से अलग करने की कोशिश की | इस बात की जानकारी नंदनी को लगी तो वह गोलू के घर पहुंच गयी | जहा पर उसकी माँ ने किन्नर बहू को देखा तो वह बेहोश हो गई |
उसके बाद नंदनी ने ही उसे पानी डालकर होश में लायी | लोक लाज के भय से फिलहाल गोलू और उसकी किन्नर पत्नी किसी रिश्तेदार के यहां रहने चले गए हैं |

वहा के रहने वालो का कहना है की, जबसे गोलू किन्नर बहु को लेकर आया है | उसके परिवार में हंगामा मचा हुआ है | आज लोग इस रिश्ते को अलग नजर से देख रहे है, एक किन्नर से शादी कर लेने के बाद करगहर में इनकी काफी चर्चा हो रही है |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top