बेटे ने पिता से करवाया मजेदार डांस, सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल – वीडियो में देखें दोनों की मजेदार डांस स्टेप्स |

बेटे ने पिता से करवाया मजेदार डांस सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

पिता और बेटे के रिश्ते में आपको बहुत कम मजेदार विडियो देखने को मिलते है, लेकिन आज हम आपको इन दिनों सोशल मीडिया पर वाइरल हो रहे विडियो को दिखने जा रहे है, जिसमे एक बाप बेटे की मजेदार झलक आपको देखने की मिलेगी |
इनके इस डांस ट्रेंड को सभी फॉलो करते हुए दिख रहे हैं, जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें एक पिता और उनका बेटा दिखाई दे रहा है जिसमे वह एक मजेदार गाने पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे है | देखने की पर वीडियो में दोनों फेमस सॉन्ग Da Ghetto पर डांस कर रहे होते हैं |

बेटे ने पिता से करवाया मजेदार डांस, सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

इंस्टाग्राम आज कई तरह के चैलेंज का हब बन गया है, जिस पर आपको कई तरह के रोजाना नए नए चेलेंग देखने को मिलते है | हर दिन कोई न कोई चीज ट्रेंड में रहती है, उसी तरह आज का यह विडियो भी ट्रेंड कर रहा है |
इस विडियो में सॉन्ग Da Ghetto जोकि J Balvin and Skrillex द्वारा गाया गया है, वो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस सॉन्ग पर काफी मजेदार रील बना रहे हैं | उसी तरह से इस विडियो में इन दोनों द्वारा भी एक विडियो बनाया गया है |

दोनों बाप-बेटे की इस जोड़ी को सभी लोग पसंद कर रहे है, इसमे दोनों कमाल के लग रहे है | इस वीडियो को यूजर प्रतीक ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है, वीडियो में प्रतीक अपने पिता के साथ पहले और बाद के हालात को दिखाने की कोशिश कर रहे थे |
इनका जो पहले विडियो वाइरल हुआ था, उसमे वह अपने बेटे को मरते हुए दिखाई दे रहे थे, उस विडियो का शॉट भी इसमे शामिल किया गया है | वीडियो में जिस तरह से पिता और पुत्र ने डांस किया, वह बेहद ही मजेदार था और उनके इस वीडियो ने इंटरनेट पर सबका दिल जीत लिया है|

देखे वीडियो –

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Prateek (@feelingwhitney__)


विडियो को अभी तक 5 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और अब भी नेटिज़न्स इस वीडियो को बेहद प्यार दे रहे हैं | इस पर कई लोग काफी कमेंट भी कर रहे है, आप भी इस विडियो को देख सकते है |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top