भारत में अगर पालतू पशुओं की बात की जाए तो लोग कुत्ता बिल्ली खरगोश ज्यादा से ज्यादा पालते हैं और कुछ घरों में तो गाय और भैंस पाली जाती है वह भी एक व्यवसाय के रूप में लेकिन अगर आपसे कहा जाए कि किसी के घर में सांप पाला गया है तो ऐसा तो यकीन करना ही नहीं बनता है। किसी को यकीन ही नहीं होगा कि किसी ने अपने घर में सांप पाल रखा है। दरअसल यह जहरीले सांप जान देने में माहिर और इन्हें घर में पाल कर अपनी जान आफत में डालना कौन चाहेगा। लेकिन विदेशों में ऐसे कुछ लोग होते हैं जो सब को पालने के बेहद शौकीन होते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिला जिसे है देखते ही हवा टाइट हो जा रही है।
वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे एक शख्स को जिन्हें बेहद अजीब सा शौक है। दरअसल यह शौक उनको सांप पालने का है जहां लोग घरों में कुत्ता बिल्ली खरगोश जैसे जानवरों को पालते हैं लेकिन यह खतरनाक सांपों को पालते हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं एक शख्स हैं जो अपने घर में सांपों को पाल रहे हैं और उनके साथ बच्चों जैसा व्यवहार कर रहे हैं। कोई शरारत नहीं और उनकी अच्छे से देखभाल की जाती है जिसे आप सोशल मीडिया पर देख लेंगे तो आपके तो रोंगटे खड़े हो जाएगा अगर यह खतरनाक सांप एक भी किसी घर में दिख जाते हैं तो लोग उस घर से निकल कर बाहर हो जाते हैं और स्नेक कैचर को उस सांप को पकड़ने के लिए बुलाते हैं। लेकिन यह शख्स है जो अपने घर में 1,2 नहीं कई सांपों को पाल कर रखा है। फिर सोचिए यह शख्स कितना बहादुर होगा और कैसे इंसानों के बीच रह पाता होगा।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देखकर हर कोई हैरान परेशान है। दरअसल यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि सांपों को घर में पाला जा रहा है। घर में और सदस्य भी होते हैं लेकिन क्या वीडियो देखकर आप के भी रोंगटे खड़े हुए। इस वीडियो में जैसे शख्स ने अपने घर में कई सांपों को रखा हुआ है कोई कहीं पर है तो कोई कहीं पर आप देख सकते हैं एक छोटी सी बच्ची भी उस शख्स के पास आती है और उस सांप को अपने हाथों से छूकर काफी खुश हो रही है लेकिन उसके चेहरे के हाव-भाव से यह भी पता चला है कि वह डर भी रही है। इस वीडियो को यूट्यूब अकाउंट पर शेयर किया गया है।