आपको हम हनुमानगढ़ की एक घटना के बारे में बताने जा रहे है, जहा एक किसान को सांप ने काट लिया उसके बाद वह इलाज करवाने के लिए अस्पताल पंहुचा | मगर उसके साथ एक थैला भी था, जिसमे वह अपने काटे हुए सांप को लेकर आया था |
क्या था पूरा मामला
यह घटना हनुमानगढ़ की जब वह के एक किसान को सांप ने काट लिया तब वह अपने परिजनों के साथ जिला अस्पताल इलाज करवाने के लिए पंहुचा | मगर उसके साथ एक थैला भी था, जिसमे वह अपने काटे हुए सांप को लेकर आया था | जिसके बाद अस्पताल में सांप थैले से बाहर निकल गया, जिससे पुरे अस्पताल में इससे हड़कम्प मच गया।
इस तरह के हालात को देखकर अस्पताल में सपेरे को बुलाकर सांप को पकड़वाया गया जिसके बाद वह मोजूद लोगो ने राहत की सांस ली। जानकारी के अनुसार लीलांवाली में खेत में काम कर रहे अंग्रेज सिंह को शनिवार सुबह सांप ने अंगूठे के पास डस लिया था |
जिसके बाद परिजन अंग्रेज सिंह को तुरंत जीप में बैठाकर राजकीय जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे। खेत पर काम कर रहे कुछ किसानो ने कहा की सांप को भी साथ ले जाए ताकि चिकित्सक को दिखा सके कि कौनसे सांप ने उसे काटा है। इसलिए वह उसे थैले में डालकर साथ ले आए।
जिसके बाद वह अस्पताल में ठेले से बाहर आ गया और उसके बाद उसे खोजने के लिए सपेरो को बुलाना पड़ा | वही मोजूद लोगो ने लो जीप के अंदर शीशे के पास सांप बैठा देखा तो अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया। उसके बाद लोगो की भीड़ लग गई और अस्पताल पुलिस चौकी के हैड कांस्टेबल अंग्रेज सिंह ने इसकी सूचना सपेरे मलकीत नाथ को दी। उसके बाद उसे पकड़कर ले जाया गया |