Shocking: 5 साल की लड़की के साथ सांप ने किया ऐसा कांड, अब Zoo जाने से पहले सोचेगी कई बार।

5 साल की लड़की के साथ सांप ने किया ऐसा कांड

जानवरों (Animals) के साथ फ्रेंडली होने और उन्‍हें पालने की ख्‍वाहिश से एक बच्‍ची पेटिंग जू (Petting Zoo) में गई. यहां वह सांप के साथ सहज होने की कोशिश कर रही थी, तभी सांप ने उसके मुंह पर ही डस दिया |
रूस: बच्‍चों को जानवरों के साथ फ्रेंडली बनाने, उन्‍हें भोजन खिलाने के लिए बनाए गए पेटिंग जू (Petting Zoo) में गई 5 साल की लड़की का अनुभव भयावह रहा। अब यह लड़की न केवल पेटिंग जू में जाने से पहले कई बार सोचेगी, बल्कि अब वह किसी जानवर को पालने से पहले भी खासी रिसर्च करेगी। दरअसल, पेटिंग जू में जब यह छोटी बच्‍ची एक सांप (Snake) को अपने पास रखी हुई थी, तभी उसने उसे चेहरे पर डस दिया |

शुक्र मनाएं कि कम जहरीला था सांप

न्‍यूयॉर्क पोस्‍ट की रिपोर्ट के मुताबिक रूस के येकातेरिनबर्ग में 5 साल की विक्‍टोरिया अपनी मां के साथ बटरफ्लाई पार्क पेटिंग जू (Butterflies Park Petting Zoo) गई थी. वहां का स्‍टाफ एक छोटे से सफेद रंग के सांप को विक्‍टोरिया के गले में रख देते हैं। विक्‍टोरिया थोड़ा घबराती है और तभी वह सांप सीधे उसके चेहरे पर डस लेता है। स्‍टाफ के लोग तुरंत उस सांप को बच्‍ची के गले से हटाते हैं। शुक्र है कि सांप बहुत कम जहरीला था, लिहाजा बच्‍ची को खास नुकसान नहीं हुआ। इसके बाद उसे तत्‍काल हॉस्पिटल ले जाया गया |

सांप को बच्‍ची के पेट से आई खाने की खुशबू

इस घटना को लेकर जू के कर्मचारियों ने कहा कि सांप कभी भी इस तरह किसी पर हमला नहीं करता है और ना ही उसने पहले ऐसा कभी किया है। वहीं सांप विशेषज्ञ एकातेरिना उवरोवा ने बताया, ‘सांप गंध के प्रति बहुत संवेदनशील होते हैं। सांप ने शायद बच्‍ची के मुंह को सूंघने की कोशिश में उसे डस दिया क्‍योंकि बच्‍ची ने जू जाने से पहले चिकन खाया था। यदि सांप भूखा होगा और उसे अपने शिकार यानी कि चूजों की खूशबू आएगी, तो ऐसी खुशबू उसे काटने के लिए उकसा सकती है ।

इसके अलावा ऐसी भी आशंका है कि ढेर सारे लोगों द्वारा छुए जाने के कारण और आराम करने के लिए पर्याप्‍त समय न मिल पाने के कारण सांप तनाव में हो. ऐसी स्थिति में भी सांप हमला कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top