सोशल मीडिया पर आए दिन बच्चों से संबंधित काफी वीडियो वायरल होते रहते हैं, वेसे तो बच्चे काफी हद तक क्यूट क्यूट से हरकत करते हैं या तोतली भाषा में बड़ों के प्रश्नों का जवाब देते हैं।
कहते हैं ना कि अगर जुनून हो किसी काम को करने का आपने दृढ़ निश्चय किया है तो उसका फल जरूर मिलता है। सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक बच्ची से संबंधित वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक बच्ची ने निश्चय किया है कि वह स्केटिंग करना सीखेगी, परंतु लगातार वह असफल होती है।
ज्यादातर लोग जब किसी काम में असफल हो जाते हैं, तो उनके मन में एक भैंस समा जाता है कि मैं इस काम को कर पाऊंगा या नहीं, परंतु एपीजे अब्दुल कलाम ने कहा अगर आप किसी काम में सफल होते हैं तो आपको आपके परिश्रम का फल मिलता है, परंतु अगर आप असफल होते हैं तो भी आपको एक अनुभव मिलता है, अतः असफल होने पर निराश ना हो अगली बार के लिए पुनः प्रयास करें। अतः इसके अंत में वह स्केटिंग करना सीख ही लेती है।
यह वीडियो आज तक न्यूज़ चैनल ने शेयर किया है, जिसे काफी लोगों ने देखा तथा पसंद किया है, काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की, एक यूजर ने लिखा ” शाबाश बेटा ” वही दूसरे यूजर ने लिखा ” कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती” इस प्रकार कमेंट सेक्शन में काफी लोगों ने बच्ची की जुनून की सराहना की, वही उसकी सफलता पर हर्ष भी जताया ।