‘लो चली मैं अपने देवर की बारात’ गाने पर भाभियों ने किया जबरदस्त डांस। वायरल हुआ वीडियो।

भाभियों ने किया जबरदस्त डांस

हमारे यहां शादियों में सबसे ज्यादा नाच गाना होता है, और बारात के समय बाराती डांस न हो, तो शादी का कोई मतलब समझ नहीं आता है। सबसे ज्यादा और सबसे हट के शादियों में बारातियों द्वारा डांस किया जाता है। जहा ढोल की ताल और डीजे पर उत्साह से सड़कों पर नाचते हुए देखा जाता है। ऐसा ही एक वीडियो आज़कल इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें दूल्हे की भाभियां बारात में खुशी से शानदार तरीके से नाचती हुई दिख रही हैं। इसे आप देखकर इस गाने का मजा ले सकते है।

भाभियों ने किया जबरदस्त डांस

भाभी और देवर का रिश्ता छेड़-छाड़ और हंसी-मज़ाक का होता है। ऐसे में शादी में सबसे ज्यादा एजॉय भी भाभियाँ ही करती है। ऐसा ही कुछ इस वायरल वीडियो में देखने की मिल रहा है। जिसमें दूल्हा घोड़ी पर बैठा नजर आ रहा है, और उसमे सामने उसकी दोनों भाभियां सड़क पर डांस कर रही हैं। जिसने भी यह वीडियो देखा उसे यह काफी पसंद आया है।

इस वीडियो को इंस्टाग्राम रील्स पर डाला गया है। जिसमे आप देख सकते है की दूल्हा घोड़ी पर बैठा है। वहीं उसकी भाभियां मस्ती से डांस कर रही हैं। भाभियों ने बहुत ही सुंदर लहंगा पहना हुआ है और घोड़ी के आगे आगे वह डांस करते हुए देखि जा सकती है । इसमें वह लो चली मैं अपने देवर की बारात लेके गाने पर नाच रही हैं।

इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया वीडियो…

भाभियों को डांस करते हुए देख दूल्हा भी खुद को नाचने से रोक नहीं पाया, जिसके बाद वह भी घोड़ी पर बैठे हुए हाथों से डांस करता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो को देखने वाले यूजर्स को भाभियों का यह कूल अंदाज बेहद अच्छा लग रहा है।
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर witty_wedding नाम के के द्वारा शेयर किया गया है, जिसको लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो को अब तक 11 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। और इसे काफी सारे लाइक भी मिले है। कमेंट में भी यूजर भाभी के डांस की जमकर तारीफ कर रहे हैं। आप भी इस वीडियो को देखकर एन्जॉय कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top