कुछ खास सिक्कों के बदले मोटी रकम देने को तैयार करते हैं लोग, अगर आपके पास भी है यह खास सिक्के तो आप भी कमाए भारी रकम
एक सिक्का 138 करोड़ रुपए का, यह हाल ही में न्यूज़ आया। दुनिया भर में ऐसे लोगों की कमी नहीं है, जो सिक्खों के लिए बड़ी संख्या में पैसा देने को तैयार होते हैं। वजह यह सिक्के और नोट निवेश का एक शानदार जरिया बनता है। सिक्कों के लिए लोग ऊंची कीमत देने को तैयार रहते हैं।
बड़े बदलाव या घटना से जुड़े दुर्लभ सिक्के
138 करोड़ में बिका सिक्का डबल अमेरिका में आधिकारिक रूप से जारी हुआ। आखिर सोने का सिक्का था जो 1933 में जारी हुआ। यह चलन में आने के पहले सरकार ने उनके सार्वजनिक इस्तेमाल के खिलाफ फैसला लिया और सभी सिक्कों को हटा लिया गया। हालांकि कुछ सिक्के बच गए हैं, जो आज इनकी कीमत करोड़ों में है। इन्वेस्टर ऐसे सिक्कों और नोट को लेकर काफी उत्साहित रहते हैं।
किसी खास शख्स के नाम या हस्ताक्षर वाले सिक्के
1933 में छपे जनरल जेडब्ल्यू काली के हस्ताक्षर वाले रुपए और 1943 में जारी सीडी देशमुख के हस्ताक्षर वाले ₹10 के नोट के लिए लोग ऊंची कीमत देने को तैयार हैं। बेहद ही कम समय के लिए अधिकारी पुरानी इन लोगों के हस्ताक्षर या राजा के द्वारा जारी किए गए सिक्के, जिसने आगे कोई अहम काम किया हो, कीमती और दुर्लभ श्रेणियों में आ जाते हैं।
खास सीरीज नंबर वाले नोट
खास सीरीज नंबर वाले नोट बहुत मांगे तो नहीं, लेकिन इनकी कीमत इनके फेस वैल्यू से ज्यादा ही होती है। ऐसे नोट की कीमत सबसे ज्यादा मिलती है। जिसकी सीरीज नंबर किसी खास सहयोग, जैसे किसी स्टार के जन्मदिन, किसी खास घटना की तारीख से मैच करता हो, तो इनका मार्केट काफी स्पेस्फिक होता है।
तय नहीं होती उनकी कीमत
इनफॉर्म नोटों की कीमत वही होती है जो उसे खरीदने वाला देना चाहता है। वह नहीं जो बेचने वाला मांगता है। ग्राहक ना मिलने की वजह से लोग मांगे जाने वाले प्राइस पर कटौती करते हैं। डिमांड होने पर वैल्यू शुरुआती कीमत से कई गुना भी बढ़ सकते हैं। इस सिक्कों की अपनी खासियत और उस वक्त मार्केट में स्थिति अहम होती है।