सोशल मीडिया पर आजकल काफी लोग प्रसिद्ध होने के लिए एक से एक वीडियो को अपलोड कर रहे हैं परिणाम स्वरूप कई बार वह प्रसिद्ध भी हो जा रहे हैं,।इन्हीं में चाहे रानू मंडल हो,डब्बू अंकल हो या फिर पश्चिमी बंगाल के मूंगफली विक्रेता भुवन बदराकर, जिन्हें रातों-रात इसी सोशल मीडिया ने प्रसिद्धि दिलाई, और उन्हें आम आदमी से एक सिलेब्रिटीज बनाया वैसे तो आजकल के बच्चे काफी प्रतिभावान होने लगे हैं,
जिस अवस्था में पहले बच्चे बोल नहीं पाते थे आज अपनी प्रतिभा को गाकर या डांस कर लोगों को आकर्षित रहे हैं। सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक बच्चे से संबंधित वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो किसी सरकारी स्कूल का लग रहा है, जहां एक साधारण बच्चा खड़े होकर शिव तांडव बड़ी ही शालीनता से गा रहा है, उसके गाने का तरीका यह बताने की कोशिश कर रहा है कि बच्चे ने दिल से यह शिव तांडव गया है। वैसे यह बच्चा कहां का है और यह वीडियो कहां का है, और कहां फिल्माया गया है, यह भी क्लियर नहीं हो पाया है।
परंतु इस वीडियो को सोशल मीडिया पर फेसबुक ने शेयर किया है, इस वीडियो की समय अवधि 3 मिनट 23 सेकंड है इसे अभी तक 3.9 मिलियंस लोगों ने देखा, वही 536 हजार लोगों ने पसंद किया, तथा करीब 10000 लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की, ज्यादातर लोगों ने कमेंट सेक्शन में इस बच्चे की प्रतिभा की बढ़ाई की, कहां इतनी कम उम्र में इतने अच्छे ढंग से इस बच्चे ने शिव तांडव का शुद्ध उच्चारण करके गाया यह काफी सराहनीय है।