सोशल मीडिया पर श्लोक तथा संस्कृत के दोहा को लेकर कई बार पूजा-पाठ से संबंधित कई वीडियोस वायरल होते रहते है, जिसमें कई बार कुछ लोग इसी संस्कृत के श्लोक या आरती का गायन या नृत्य करते भी नजर आते हैं। अभी सोशल मीडिया पर ऐसा ही पूजा पाठ से संबंधित वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक डांसर जिसका नाम पूजा श्याम है वह शिव तांडव पर बहुत सुंदर नृत्य करती नजर आ रहे हैं, उसने शिव तांडव के हर शब्दों पर अपनी भाव भंगिमा को दर्शाया है, यह वीडियो को देखने के बाद लोगों के मन में स्वता भक्ति भावना जागृत होती है।
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम में bhavarmgam ने शेयर किया है। ज्यादातर यह अकाउंट क्लासिकल डांस तथा ग्रामीण कलाओं को प्रोत्साहित करते हैं,इसे काफी लोगों ने देखा तथा पसंद भी किया है, वही काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की है, एक यूजर ने लिखा ” पूजा श्याम जी आपने काफी सुंदर शिव तांडव की प्रस्तुति की ” वहीं दूसरी यूजर ने कहा ” अद्भुत ” इस तरह से काफी यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में पूजा श्याम के नृत्य की काफी सराहना की। ”
देखें वायरल वीडियो
View this post on Instagram