भारत ऐसा देश है जहां तरह-तरह की त्योहारों को मनाया जाता है, उन्हीं त्योहारों में से एक नाम है होली, ऐसी पारंपरिक धारणा है कि होली, बुराई पर अच्छाई की जीत है, वैसे तो होली हो त्यौहार आम आदमी से लेकर खास आदमी तक सेलिब्रेट करते हैं। इसी रंगों का त्योहार कहा जाता है। सोशल मीडिया पर होली से संबंधित काफी वीडियोस वायरल हो रहे हैं, आजकल एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जो कि शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के परिवार की है।
वायरल वीडियो शिल्पा शेट्टी परिवार के दोनों बच्चे उनका बेटा विवान तथा उसकी बेटी समायरा होली खेलते नजर आ रहे हैं पर यहां पर रंगों की होली नहीं चल रही बल्कि फूलों के पत्तियों की होली चल रही है, यहां पर दोनों बच्चों ने होली की पारंपरिक परिधान सफेद कुर्ता पजामा ना हुआ है, तथा गुलाब और गेंदा के फूल से होली को खेल रहे हैं, जो कि देखने में बहुत मनमोहक लग रहा है।
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम में Shilpa Shetty देख शेयर किया है” वही इस वीडियो को 42000 लोगों को पसंद आया है, था काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की, ज्यादातर लोग कमेंट सेक्शन में, होली की बधाई के साथ तथा प्यार भरा इमोजी सेंड किया है
View this post on Instagram