शिखर धवन ने अपने से 10 साल बडी बीवी से लिया तलाक, उनकी दो बेटियों भी हुई बेसहारा।

शिखर धवन ने अपने से 10 साल बडी बीवी से लिया तलाक

भारतीय क्रिकेट टीम में गब्बर के नाम से जाने जाने वाले खिलाडी शिखर धवन इन दिनों अपनी निजी जिन्दगी के लिए चर्चा में बने हुए है | उनकी एक बडी खबर सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वाइरल हो रही है |

शिखर धवन ने अपने से 10 साल बडी बीवी से लिया तलाक
आपको बता दे की शिखर धवन ने अपनी शादी के 9 साल बाद अपनी पत्नी आयशा मुखर्जी से तलाक ले लिया है | फैन्स द्वारा शिखर धवन और आयशा मुखर्जी की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता था | लेकिन इन दोनों ने तलाक लेकर अपनी शादी खत्म कर ली है |
दोनों की शादी साल 2012 में हुई थी, इन दोनों की शादी ज्यादा समय तक नही टिक सकी और इन्होने 10 साल के भीतर ही तलाक ले लिया।

शिखर धवन ने अपने से 10 साल बडी बीवी से लिया तलाक
आपको बता दे की आयशा मुखर्जी ने इसके पहले एक और शादी की थी, उनका तलाक होने के बाद शिखर आयशा के दूसरे पति बने थे | शिखर धवन पत्नी आयशा से 10 साल छोटे भी थे, फिर भी उन्होंने यह शादी की थी |
कुछ समय से खबर आ रही थी की दोनों के बिच अनबन चल रही थी, लेकिन अब इन खबरों पर विराम लग चूका है | सोशल मीडिया पर दोनों ने एक दुसरे को अनफॉलो कर दिया है और सोशल मीडिया एकाउंट से आयशा ने धवन की तस्वीरों को भी हटा दिया है |

पहले पति से आयशा की दो बेटियां है 

आयशा का जन्म 27 अगस्त 1975 को भारत में हुआ था, 46 वर्षीय आयशा ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली हैं उनके पास ऑस्ट्रेलिया की नागरिकता हैं | धवन से पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के एक बिजनेसमैन से शादी की थी, उनसे उनकी दो बेटियां हुई उसके बाद उनका तलाक हो गया था |

शिखर धवन ने अपने से 10 साल बडी बीवी से लिया तलाक

 

शिखर-आयशा का एक बेटा है

शिखर और आयशा की शादी साल 2012 में हुई थी, 2014 में आयशा ने बेटे जोरावर को जन्म दिया हालांकि अब दूसरी बार आयशा मुखर्जी का तलाक हो गया है, अभी यह खबर नही है की इनका बेटा किसके साथ रहने वाला है |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top