सोशल मीडिया पर वाइल्ड लाइफ से संबंधित काफी वीडियोस वायरल होते रहते हैं, जिसमें काफी तरह-तरह के जानवर को दिखाए जाते हैं, उन्हीं सब में कुछ तो काफी ज्यादा खूंखार होते हैं, जिन से कोई भी शिकार का बच पाना काफी मुश्किल होता है।
जब शिकारी खुद शिकार बन जाए तो क्या हो, ऐसा यह कुछ एक मगरमच्छ के संग भी हुआ
उसी कड़ी में पानी में रहने वाले मगरमच्छ को हम सब दुनिया का सबसे खतरनाक शिकारी मानते हैं, परंतु सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मगरमच्छ ने शिकार चुनने में गलती की, और अपनी जान तक गंवा बैठा,।
इस बार इस वीडियो की समय अवधि लगभग 1:30 मिनट है, इसमें दिखाया है कि एक खतरनाक मगरमच्छ पानी में छिपकर अपने लिए शिकार का इंतजार कर रहा था। तभी एक हाथियों का झुंड पानी पीने के लिए पहुंचा , उन्हें हाथियों में से एक हाथी तरह नीचे तक चला गया और आराम से पानी पी रहा था कि तभी मगरमच्छ ने उस पर हमला कर दिया, मगरमच्छ ने हाथी के सूड को अपने जबड़े में दबा लिया, जैसे ही हाथी को यह सारी चीज का अंदाजा हुआ,
फिर क्या था हाथी ने भी पलटवार किया, उसने मगरमच्छ पर हमला बोल दिया, हाथी लगातार मगरमच्छ को अपने पैरों से दबा रहा था, तथा सूड से पटक-पटक कर उसकी जान ही थोड़ी देर में ले लिया, और कुछ समय के बाद मगरमच्छ का शरीर पानी के ऊपर तैरने लगा।
यह वीडियो यूट्यूब और इंस्टाग्राम सहित अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। हाथी तथा मगरमच्छ के इस लड़ाई को यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं, तथा अपनी प्रक्रिया जाहिर कर रहे हैं