शेर तथा तेंदुए के बीच की लड़ाई में किसका पलड़ा भारी देखें वीडियो

SHER TENDUA

वैसे तो शेर जंगल का राजा होता है, अर्थात जंगल में वह सर्वोपरि कहलाता है, उसकी एक दहाड़ से पूरा जंगल हिलने लगता है, कोई शिकार अगर उसके सामने आ जाए तो उसका बचके जाना नामुमकिन होता है, जहां शेर बलशाली जानवर है, वही जंगल का एक अन्य जानवर तेंदुआ काफी फुर्तीला जानवर है। उसके सामने से भी किसी जानवर का बच के निकल जाना नामुमकिन है, परंतु कल्पना करें अगर दोनों जानवर ही आमने सामने हो तो।

शेर तथा तेंदुए

अभी सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें इन दोनों जानवरों की ही लड़ाई को दिखाया गया है। वीडियो की शुरुआत में दिखाया गया है कि तेंदुआ आराम से ऊंचे पत्थर पर सो रहा है, तभी वहां एक शेर आता है, और उस पर हमला कर देता है,शुरुआत में तो चीता कुछ नहीं समझ पाता, परंतु जल्दी उसे समझ में आ जाता है, एहसास हो जाता है कि शेर के आगे उसकी ताकत का कोई मूल्य नहीं, ऐसी परिस्थिति में वह पूर्ति का सहारा लेता हुआ जल्दी से वहां से भाग जाता है।

इस वीडियो को Latest Sightings नाम के यूट्यूब अकाउंट पर शेयर किया गया है, इस वीडियो को अभी तक 80 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, वहीं करीब 20,000 से ज्यादा लोगों ने पसंद भी किया है, वाकई यह वीडियो देखने के बाद शेरनी लोगों का दिल बहला दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top