पत्नी को चढ़ा था डांस का भुत तभी आया शराबी पति, उसके बाद मचा धमाल इंस्टा रील्स बनाना पड़ा भारी

sharabi pati

आज कल सोशल मीडिया पर सभी रील विडियो बनाना पसंद कर रहे है, सभी को रील विडियो बनाने में बेहद मजा आता है। लोग अपने अपने टैलेंट को रील विडियो के द्वारा दर्शा रहे हैं और रील बना कर सोशल मीडिया पर छा रहे हैं, सभी अपने ऐक्टिंग और डांस से लोगों के दिलो में अपनी जगह बना रहे है, अपने अलग अलग अंदाज में विडियो बनाकर शेयर कर रहे है और तेजी से वाइरल भी हो रहे हैं। आय दिन सोशल मीडिया पर तरह तरह के विडियो देखने को मिलते हैं जो देखने में बहुत ही मजेदार होते है, लेकिन कभी कभी कुछ विडियो देख लोग आग बबूला भी हो जाते हैं, हाल ही में आया यह विडियो जिसमें पत्नी को रील विडियो बनाते देख शराबी पति पत्नी को दौड़ा कर मारता हुआ नजर आ रहा है।

शराबी पति ने पत्नी का किया जो हाल विडियो में हुआ कैद

आज कल सभी रील विडियो बनाने के लिए क्या कुछ नहीं करते हैं सभी अपने अपने विडियो से वाइरल भी होते है। हाल ही में आया यह विडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से फैल रहा है, इस विडियो में आप देख सकते हैं कि एक औरत गुलाबी रंग की साड़ी पहन कर छत पर डांस कर मस्त रील विडियो बना रही है, तभी अचानक इसका शराबी पति नशे में टल्ली हो कर आता है, पति के आने के दौरान मोबाइल का कैमरा औन रह जाता है जिसमें इन दोनों कि सारी हरकते कैद हो जाती है, पति आते ही अपनी पत्नी को डांस करते देख पत्नी को दौड़ा दौड़ा कर लात मुक्का करने लग रहा है, पत्नी भी अपने शराबी पति को अच्छे से मजा चखा रही है यह भी अपने पति के उपर जबरदस्त लात मुक्का बरसा रही है।

दोनों के बीच लड़ाई होते देख कुछ लोग इन्हें एक दूसरे से बचाने लगते हैं, पत्नी अपने पति को हडकाते हुए फिर से डांस करने लग रही है जिसे देखने के बाद पति का खुन और भी जल जा रहा है लेकिन पत्नी बिना किसी बात कि परवाह किए बेफिक्र हो कर मस्त डांस कर रही है और अपने डांस से पति के दिल को छलनी छलनी कर दे रही है। दोनों एक दूसरे से कम नही है, ऐसा शराबी पति पा कर पत्नी के कर्म फूट गए हैं, यह विडियो सोशल मीडिया पर लोगों के दिलो में तहलका मचा दिया है, पति पत्नी के बीच ऐसी लड़ाई देख लोग खुब मजे ले रहे हैं और इस विडियो को देखने के बाद सभी हँसते हँसते लोट पोट हो जा रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 🦋 MAHI 🦋 (@butterfly__mahi)

आप सभी को जानकारी के लिए बता दे की यह विडियो सोशल मीडिया पर “butterfly__mahi” नामक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया गया है, अब तक में इस विडियो पर लाखों व्युज और लाइक आ चुके हैं, लोगों ने पति पत्नी के इस विडियो को देख कर जम कर कमेंट किया है, सभी को इनका यह विडियो बेहद मजेदार लग रहा है, लोगों ने इनके इस विडियो पर तरह तरह के कमेंट किये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top