राज कुंद्रा जेल में, शिल्पा शेट्टी की परेशानी बढ़ी हुई, ऐसे में परिवार का साथ छोड़ शमिता क्यों आई बिग बॉस में?

बॉलीवुड की एक्ट्रेस शमिता शेट्टी भी किसी ना किसी तरह से सुर्खियों में बनी रहती है। एक तरफ उनकी बहन परेशान है और उनके जीजाजी राज कुंद्रा जेल में है लेकिन इन सभी को छोड़कर शमिता बिग बॉस में आ गई है। क्या है आखिर उनके इस फैसले के पीछे की वजह।
आपको बता दे की शमिता ने बिग बॉस में धमाकेदार एंट्री मारी है।

ऐसे किया शमिता शेट्टी ने रिएक्ट

शमिता शेट्टी ने मीडिया से कहा कि “वक्त अच्छा हो या बुरा जब हम सांस लेना नही छोड़ते तो काम करना कैसे छोड़ दे?” उन्होंने अपने फैसले के पीछे अपने काम को बताया है। शमिता शेट्टी ने ये भी बताया की उनके पास बिग बॉस का ऑफर बहुत पहले आ चूका था, जिसके लिए उन्हें इसमें जाना था। शमिता ने ये भी बताया की “आचनक से इतना कुछ हो गया था तो मैंने बिग बॉस में जाना सही नही समझा।

शमिता के लिए इस पर अलग अलग लोगो की अलग अलग राय है। इस पर कारण जोहर ने कहां की शमिता हम बुरे वक्त को भूल जाते है और अच्छे वक्त को याद रखते है। शमिता की ये बिग बॉस में दूसरी बार एंट्री होने जा रही है, इसके पहले भी उन्हें बैगबॉस में देखा जा चूका है ।

इससे पहले शमिता बिग बॉस 3 में नजर आई थी और एक बार फिर शमिता को देखने के लिए उनके फैंस काफी एक्साइटेड है।
दूसरी तरफ उनके परिवार की बात करे तो राज कुंद्रा गंदी फिल्में बनाने और ott प्लेटफार्म पर रिलीज करने के आरोप में गिरफ्तार किये गए है। इस समय उनकी बहन भी काफी परेशान है। इस केस पर पुलिस बहुत ही बारीकी से ध्यान दे रही है और हर छोटी बड़ी चीजों का ध्यान रख रही है। इन सभी के बिच उनका बैगबॉस में जाना हुआ है। लेकिन शमिता शेट्टी भी अपने परिवार के सपोर्ट में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top