अभिनेता शाहरुख खान को तो आप सब जानते ही है, उन्होंने आज अपनी मेहनत और अपने अभिनय के दम पर बॉलीवुड में सुपरस्टार किंग खान का खिताब हासिल किया है | दरअसल शाहरुख खान के साथ जुड़े एक किस्से को आज हम आपको बताएँगे | यह वीडियो शादी से जुड़ा एक वाक्या जो शाहरुख खान ने अपने इंटरव्यू में बताया था | जिसमे शाहरुख़ खान रो पड़े थे, शाहरुख खान और गौरी खान को लेकर कई सारे किस्से सुनाई देते है पर इनमे से एक दिलचस्प किस्सा हम साथ शेयर करने जा रहे है ।
आपको बता दें की गोरी खान और शाहरुख़ खान की शादी बहुत ही मुश्किलों के बाद में हुई थी । सुहागरात पर एक ऐसी घटना घट गई जिससे शाहरुख खान रो पड़े और उनकी पहली रात सुहागरात बर्बाद हो गई । आपको बता दें कि यह मामला अभिनेत्री हेमा मालिनी से जुड़ा हुआ है 25 अक्टूबर 1991 शाहरुख खान से शादी की थी । जब उनकी शादी हो रही थी तब हेमा मालिनी के डायरेक्शन में बनी “दिल आशना है” की शूटिंग चल रही थी। हेमा मालिनी के निर्देशन की यह पहली फिल्म होने के कारण वह बहुत उत्साहित थी, इस फिल्म की शूटिंग शाहरुख खान के साथ होनी थी इस वजह से शाहरुख खान के करियर के लिए यह फिल्म बहुत जरूरी थी।
हेमा मालिनी के कारण हुई शाहरुख खान की सुहागरात खराब
फिल्म की शूटिंग के लिए शाहरुख खान गौरी खान से शादी करने के बाद मुंबई आ गए थे । बता दें कि उसके साथ के पास खुद का घर नहीं था वह दोस्त के साथ रहते थे ऐसे में वह नहीं चाहते थे कि वह अपनी पत्नी को साथ रखें।
अजीज अच्छे दोस्त थे इसलिए उन्होंने होटल में रूम बुक करवाया और शाहरुख खान अपनी पत्नी के साथ होटल में पहुंचे। जैसे ही यह खबर हेमा मालिनी को पता लगी उन्होंने तुरंत शाहरुख खान को शूटिंग करने के लिए सेट पर बुला लिया और इस कारण शाहरुख खान को उनकी पहली रात सुहागरात को छोड़कर जाना पड़ा ।
ऐसे में वह साथ में गोरी खान को भी ले गए इस फिल्म की शूटिंग रात 2:00 बजे तक चलने के कारण शाहरुख खान ने गोरी को मेकअप रूम में बिठाए रखा | भारी जेवर और मच्छर ज्यादा होने के कारण उनको तकलीफ का सामना करना पड़ा। यह देख शाहरुख खान की आंखों में आंसू आ गए। शाहरुख खान ने यह सब बातें का जिक्र अपने इंटरव्यू में किया|