अपनी विदाई में दुलहन ने सहेलियों से बोली ऐसी बात, वायरल हुआ वीडियो

viral shadi video

आज का शादी का सीजन चल रहा है, जिसमें सोशल मीडिया पर आए दिन तरह तरह के वीडियोस वायरल हो रहे हैं, जिसमें शादी से संबंधित कई रस्मों को दिखाया जाता है, कभी नाच गाना, तो कभी बिदाई,अभी ऐसा ही शादी का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक दुल्हन की विदाई होते दिखाई गई है।

वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक शादी का माहौल है, जिसमें विदाई की रस्म हो रही है, दुल्हन गाड़ी के अंदर बैठी हुई है, उसने जरा सा भी नहीं रोया है, बल्कि उल्टा ही प्रश्न कर रही है शादी में विदाई के समय उपस्थित महिलाओं से आप में से कोई भी विदाई में रो क्यों नहीं रहा। दुल्हन का वहां उपस्थित लोगों से यह प्रश्न करना काफी मजेदार लग रहा है।

शादी का विदाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम में wedding – visul ने शेयर किया है, जिसे काफी लोगों ने देखा तथा पसंद भी किया है, वही काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की है,एक यूजर ने लिखा ” अपनी ही विदाई में दुल्हन से किया गया यह प्रश्न काफी मजेदार है ” वही काफी लोग कमेंट सेक्शन में मजेदार मजेदार प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे थे, कह रहा है कि मेरी शादी में रो लेना तो वही काफी लोग कमेंट सेक्शन में रोने वाला इमोजी बनाकर सेंड कर रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top