सोशल मीडिया पर शादी से संबंधित काफी वीडियोस वायरल होते रहते हैं जिसमें कई बार शादी से संबंधित रस्मों को दिखाया जाता है, कभी बारात की, कभी मेहंदी में चल रहे गीत संगीत की, तो कभी जूता चुराई की रस्म, पर अभी सोशल मीडिया पर शादी से संबंधित एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद काफी ज्यादा हंसी आ रही है l
वायरल वीडियो में दिखाया जा रहा है की शादी की रस्म के समय फेरे लेने कि विधि चल रही है, दूल्हा-दुल्हन अग्नि के चारों तरफ फेरे ले रहे हैं, तभी दुल्हन का पैर दूल्हे के धोती पर पड़ जाता है, और दूल्हा भरी सभा में नंगा हो जाता है, शादी में मौजूद किसी व्यक्ति ने या वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद वहां पर मौजूद लोग हंसते हंसते लोटपोट हो जाते हैं।
इस वीडियो को सोशल मीडिया यूट्यूब पर News Trend ने अपलोड किया है, इसे अभी तक 50000 लोगों ने देखा तथा 500 लोगों ने पसंद किया है, वही काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की है, एक यूजर ने लिखा ” अभी शादी के समय दुल्हन ने धोती उतार दिया, बाद में न जाने क्या करेगी उसकी जिंदगी में, ” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा ” कम से कम इस वीडियो में तो प्राइवेसी होनी चाहिए थी ” वही काफी लोगों ने कमेंट सेक्शन में काफी मजेदार मजेदार कमेंट लिखे हैं।