भाभी का डांस देख रोक नहीं पाया देवर, हरियाणवी गाने पर किया जमकर डांस, वीडियो हुआ वायरल

hariyanvi song dance

जब भाभी ने मचाया स्टेज पर तहलका, साथ देने आया देवर, फिर थमा समां

अभी शादी का सीजन चल रहा है और सोशल मीडिया पर आजकल शादी के वीडियोस काफी वायरल हो रहे हैं , वैसे तो इस वीडियो में ज्यादातर मस्ती और मजाक ही नजर आते हैं, शादी का माहौल हो और उसमें डांस हो, तब देवर और भाभी की जोड़ी जरूर याद आती है, देवर और भाभी का रिश्ते में जहां एक मां का रूप देखने को मिलता है वही एक दोस्त का भी।

घर में अगर शादी हो तो भाभी और देवर सारी जिम्मेदारियों को बड़ी आसानी तथा मस्ती से निभाते हैं।अभी यहीं देवर और भाभी की जोड़ी का वीडियो काफी तेजी से यूट्यूब पर वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में यह दिखाया गया है कि दो भाभी डांस फ्लोर पर हरियाणवी गाने पर जमकर डांस कर रही है, तभी उन दोनों के बीच उनका देवर भी पहुंच जाता है, और वह भी उन दोनों के संग मस्त होकर डांस करने लगता है, वैसे तो यह वीडियो यूट्यूब पर काफी पहले अपलोड हुआ था परंतु आजकल इसे काफी प्रसिद्धि मिल रही है।

इस वीडियो में जिस तरह सी भाभी फ्लोर पर थिरक रही है उन्हें देखने के बाद तो हर कोई का थिरकने का मन करने लग रहा है।
वायरल होने वाले इस वीडियो को अभी तक चार लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है, तथा काफी लोगों ने पसंद किया है और अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top