सड़क पर पानी भरा देख शख्स ने निकाला इस तरह का देसी जुगाड़, जिसे देखकर लोग कहने लगे – वाह! गजब।

सड़क पर पानी भरा देख शख्स ने निकाला इस तरह का देसी जुगाड़

सोशल मीडिया पर आपको आए दिन आपको कई तरह के देसी जुगाड़ देखने के को मिलते है, जिसमे से कुछ तो इस तरह के होते है की, आप उन्हें भूल ही नही पाते है | आज हम आपको एक शख्स के देशी जुगाड़ को दिखने जा रहे है जिसे देखकर आप भी हैरान हो जायेगे | इसको देखने के बाद आप शख्स के दिमाग की तारीफ किए बिना नहीं रह पायेगे |

देसी जुगाड़ की गजब तस्वीर

सड़क पर पानी भरा देख शख्स ने निकाला इस तरह का देसी जुगाड़

इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ जुगाड़ की फोटो वाइरल हो रही है | जिसमे एक शख्स बाढ़ में भरे पानी में अपने पैर डूबने से बचाने के लिए गजब का देसी जुगाड़ निकालता है | वह उसे आसानी से पार करने के लिए इस जुगाड़ का सहारा लेता है |
इन जुगाड़ की फोटो को ट्विटर पर People With 1000 IQ नामक अकाउंट से शेयर की गई है, जिसके बाद यह काफी वाइरल हो रही है | इन फोटो में आप देख सकते हैं कि इस शख्स ने बाढ़ के पानी से बचने के लिए अपना दिमाग चलाया और गजब का जुगाड़ निकाला | आप देख सकते है की सड़क पर काफी जलभराव है | सड़क को पार करने के लिए इस पर चलना नहीं बल्कि तैरना पड़ेगा लेकिन उसी समय इस शख्स का जुगाड़ देखने को मिलता है |

इस तरह प्लास्टिक की स्टूल से पार की सड़क

आप फोटो में देख सकते है, की यह शख्स बाढ़ के पानी से बचने के लिए और उसमें आसानी से चलने के लिए जबरदस्त उपाय निकालता है | सबसे पहले उसने प्लास्टिक की दो स्टूल ली और दोनों स्टूल पर उसने अपनी चप्पल फिट की | उसके बाद चप्पल पहनकर स्टूल पर खड़ा हुआ और चल पड़ा उस पार |

इससे उसके पैर पानी में डूबते नही हैं, और वह आसानी से पानी में चल पा रहा है | इस जुगाड़ की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की जा रही है और लोग इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं | इस जुगाड़ को देखकर कई लोग इस शख्स की तारीफ कर रहे है और इस पर कमेंट भी करते हुए नजर आ रहे है | आप भी इस जुगाड़ के फोटो को देख सकते है |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top