“Maggi Milkshake” का फोटो देख भडकी जनता – सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो |

“Maggi Milkshake” का फोटो देख भडकी जनता

हम सभी को खाने पिने की चीजे ज्यादा पसंद होती है, लेकिन यदि उनमे किसी तरह का कोई बदलाव किया जाए तो वह हमे कभी कभी पसंद नही आता है | उसी तरह इस समय सोशल मीडिया पर इस समय “Maggi Milkshake” का फोटो वाइरल हो रहा है जो लोगो को बिलकुल पसंद नही आया है | आइये जानते है क्या है इस “Maggi Milkshake” में |

“Maggi Milkshake” का फोटो देख भडकी जनता
हम सभी ने कभी ना कभी मैगी को जरुर खाया है, यह बच्चो से लेकर बड़ो तक सभी को पसंद आता है | मैगी ऐसा नाश्ता है जब हम ज्यादा भुखे हो तो जल्दी से बनाकर खा सकते है। लेकिन कुछ लोग इसे अजीब तरह से बनाकर एक अजीब सी रेसिपी के रूप में बना देते है, जिससे लोग देखकर ही भड़क जाते है |
आपको बत दे की एक शाख्स ने सोशल मीडिया पर मिल्कशेक मैगी की रेसिपी शेयर की है जिसे देखकर मैगी प्रेमी जनता इस बात पर अपना गुस्सा जाहिर कर रही है। उसने मैगी मिल्कशेक बनाया और इसकी तस्वीर को ट्विटर पर शेयर कर दिया | यह फोटो @mayursejpal ने शेयर किया और कैप्शन में लिखा है “कुछ मूर्खो ने इसे मेरे साथ शेयर किया है। मैगी मिल्कशेक। जिन्दा पकड़ना है इसे बनाने वाले को।

इस तरह की घटिया रेसिपी देखकर लोग बहुत गुस्सा हुए है | लोग इस अजीब सी रेसिपी बनाने वाले को सोशल मीडिया के जरिये खूब कोस रहे है। एक यूजर ने मैगी के साथ अलग किस्म का कॉम्बिनेशन देखने के बाद कहा “पता नहीं लोगो को ऐसा करते है उन्हें इस तरह से मेगी को बनाने में शर्म क्यों नहीं आती।” उसी तरह एक अन्य यूजर ने लिखा है, की “लोग जिस तरह के एक्सपेरिमेंट मैगी के साथ कर रहे है, वह उन्हें बर्दास्त नही कर पा रहा है |

इसके पहले भी सोशल मीडिया पर गुलाबजामुन पिज़्ज़ा, कुरकुरे मिल्कशेक जैसे एक्सपरिमेंट शेयर किये थे जिससे लोग पहले से ही नाराज थे और मैगी मिल्कशेक की रेसिपी को देखकर लोग गुस्सा कर रहे है |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top