सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक छोटी सी मासूम बच्ची दिखाई दे रही है, जो अपने पास लेटे हुए बुजुर्ग व्यक्ति को प्यार से अपने पैकेट से स्नैक्स निकाल कर खिला रही है। सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म पर कुछ भी अपलोड कर दिया जाए तो वह ज्यादातर वायरल हो ही जाता है। कुछ मजेदार तो कुछ क्यूट वीडियोज सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते ही रहते हैं। कुछ वीडियोज तो इतने अच्छे होते हैं कि उनको बार बार देखने का दिल करता है। कहा जाता है कि बच्चों को जो बचपन से सिखाया जाता है, उसे वो जिंदगी भर करते हैं और साथ ही न्यू जेनरेशन को भी वही सिखाते हैं, जो वो सीखे होते हैं।
वायरल वीडियो में दिखाई देता है कि एक बहुत ही प्यारी सी छोटी बच्ची बिस्तर पर बैठी हुई है और उसके पास ही एक बुजुर्ग भी बिस्तर पर लेटे हैं, जो लग रहा है कि उस बच्ची के दादाजी हैं। वह बच्ची एक पैकेट से कुछ स्नैक्स खा रही होती है और साथ ही वह स्नैक्स के उस पैकेट से एक टुकड़ा निकल कर उसे फूंकती है और फिर वो अपने पास लेटे बुजुर्ग व्यक्ति को खिला देती है। बच्ची को दिए गए ये संस्कार सभी व्यूअर्स का मन मोह ले रहे हैं। लोग इस वीडियो को बहुत पसंद कर रहे हैं और साथ ही कि सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफार्म पर भी साझा कर रहे हैं।
इंस्टाग्राम पर अपलोड है वायरल वीडियो :
यह वायरल वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया गया है। लोगों द्वारा यह वीडियो बहुत पसंद किया जा रहा है । इस वीडियो पर व्यूज और कॉमेंट्स भी बहुत अधिक आ रहे हैं। 4.2 मिलियन से अधिक व्यूज आ चुके हैं इस वीडियो पर।