वैसे तो हर लड़की को किसी फिल्म के हीरो को पति के रूप में पाने की चाहत होती है तो किसी भी लड़के को हीरोइन की, पर फिल्मी लाइफ तथा वास्तविक लाइफ में बहुत अंतर होता है। और जरूरी नहीं कि हर सुंदर इंसान दिल का भी सुंदर हो, आकाश सिर्फ सूरत देखकर किसी को भी जज करना गलत बात है। सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक शादी के समय का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोगों को काफी ज्यादा निराशा हासिल हो रही है।
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक शादी का माहौल है, जिसमें जब दूल्हा लड़की के घर पहुंचता है तो दुल्हन आकर उस दूल्हे के शादी की प्रारंभिक रस्म शुरू कर अंदर चली जाती है। परंतु मंडप पर आने के समय वह साफ लड़के से शादी करने को मना कर देती है, जब उसकी इस मनाई की वजह जानने की कोशिश की गई तो पता चला लड़की को लड़का पसंद नहीं था क्योंकि उसका रंग थोड़ा सांवला था। काशी मनाने के बावजूद लड़की फिर से शादी के लिए राजी नहीं हुई तब लड़का बारात लेकर घर वापस चला आया, परंतु यह आने के बाद वह कमरे में जाकर आत्महत्या कर अपनी जान दे बैठा। वाकई यह काफी दुखद घटना थी।
इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया पर यूट्यूब चैनल Decode Trend शेयर किया है इसे अभी तक काफी लोगों ने देखा तथा पसंद किया इसी के संग अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की एक यूजर ने लिखा ” माना दुल्हन गलत है पर दूल्हे को भी ऐसा नहीं करना चाहिए था ” वही दूसरे यूजर ने कहा ” लड़की पागल है क्या” वहीं अन्य यूज़र ने कमेंट सेक्शन में लड़की के बारे में तो गलत कहा है परंतु लड़के को भी कहा उसे कम से कम एक लड़की के खातिर ऐसा नहीं करना था अपने परिवार के बारे में सोचना चाहिए।