लड़कों को कबड्डी खेलता देख 80 साल के दादा में आया जोश, अकेले पुरे टीम को किया चित्त

Seeing the boys playing Kabaddi, 80 year old grandfather got excited, single handedly impressed the whole team

कबड्डी एक ऐसा खेल है, जिसमे कई खेलें मिश्रित हैं | इसमें रेसलिंग, रग्बी आदि खेलों का मिश्रण देखने मिलता है | इसका मुकाबला दो दलों के बीच होता | ये जहाँ एक तरफ बहुत ही ज़बरदस्त खेल है वहीँ दूसरी तरफ़ कई कसरतों का मेल भी है | समय के साथ इस खेल का बहुत विकास हुआ है | आज ये ज़िला, राज्य, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेला जा रहा है | बहुत बड़े पैमाने पर खेले जाने की वजह से कई नौजवान कबड्डी में दिलचस्पी भी लेने लगे हैं और अपने क्षेत्र के कबड्डी क्लब से जुड़कर कबड्डी के ज़रिये अपना भविष्य और अपनी पहचान बनाने की कोशिश में लगे है | इसी कड़ी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है |

जोधपुर में हुई बुजुर्ग और युवाओं में प्रतियोगिता :

इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि देश के जोधपुर के किसी गांव में “ग्रामीण प्रतियोगिता” चल रही होती है और वहां पर बुजुर्गों और युवाओं में प्रतियोगिता होती है | यहाँ बुजुर्ग अपने जबरदस्त अंदाज में युवाओं के साथ अपने हुनर को प्रदर्शित करते नजर आते हैं | लेकिन इस उम्र में मैदान में बीस साल के लड़कों से मुकाबला करना ही अपने आप में बहुत बड़ी बात है | लोगों से इस उम्र में चला नहीं जाता और यहाँ 80 साल के बाबा बीस साल के लड़कों से मुकाबला करते हुए नजर आ रहे हैं। कहा जाता है कि हुनर में उम्र की कोई सीमा नहीं होती | अगर आप में हुनर है तो फिर आप किसी भी उम्र में उस हुनर को प्रदर्शित कर सकते हैं | इसी बात को सच करते हुए 80 साल के दादा ने जब 20 साल के लड़कों को कबड्डी में चित्त किया तो लोग देखते ही रह गए |

सोशल मीडिया पर दादाजी के जोश की हो रही तारीफ :

वायरल होते इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दादाजी युवाओं से काफी जोश में कबड्डी खेलते नजर आ रहे हैं | हालांकि इस खेल में वह जीत तो ना पाए लेकिन उनके जोश कि हर कोई तारीफ कर रहा है | 20 साल के लड़कों के सामने कबड्डी के मैदान में सामना करना ही बहुत बड़ी बात होती है | यह वायरल वीडियो सोशल मीडिया के यूट्यूब के साथ-साथ अन्य प्लेटफार्म पर भी अपलोड किया गया है | इस वायरल वीडियो पर अब तक 69 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं और वीडियो को 45 हजार से ज्यादा लोगों ने पसंद कर अपनी अपनी प्रतिक्रिया कमेंट बॉक्स में दी है |एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि “बेहद गर्व महसूस हो रहा है कि हमारे देश के बड़े बुजुर्ग, दादा जी मैदान में खेल रहे है जैसे मानो नेचर ने एक बार फिर इनको अपने बचपन में लौटा दिया है |” तो वही दूसरे यूजर ने कहा कि “अगर लड़ाई अपनो के बीच हो तो हार जाना ही चाहिए |”

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top