ठंड से ठिठुर रहे भिखारी को देखकर DSP रुका, जब देखा तो निकला उन्ही की फील्ड पुलिस का एक ऑफिसर।

भिखारी को देखकर DSP ने देखा तो निकला उन्ही की फील्ड पुलिस का एक ऑफिसर

आपने भी कई बार रोड पर चलते हुए भिखारी को देखा होगा। लेकिन उनकी शक्ल से आपको वो एक सामान्य व्यक्ति होगा। पर असल में कोई भिखारी ऑफिसर हो सकता है। ऐसा कभी नहीं सोचा होगा। आज एक ऐसा ही मामला एक भिखारी का है, जो असल में एक ऑफिसर था, आपको बता दें कि यह मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर का है |

Top police officer was a beggar, his batchmate found him in Gwalior

घटना यह हुई की जब डीएसपी सड़क किनारे से गुजर रहे थे तो वहां उन्होंने उन्होंने भिखारी को देखा, DSP जब उसके पास गए तो पता चला की भिखारी उनके ही बेच का एक ऑफिसर है |
डीएसपी रत्नेश सिंह तोमर और विजय सिंह भदोरिया झांसी रोड से निकल रहे थे, यह ग्वालियर के उपचुनाव बात की मतगणना के बाद गए थे | जब वह एक बंधन वाटिका के फुटपाथ पर से होकर गुजर रहे थे तब उन्होंने वहां एक आधी उम्र की एक भिखारी को ठंड में कपंकपाते हुए देखा|

Top police officer was a beggar, his batchmate found him in Gwalior

 

ऑफिसर ने गाड़ी रोक दी और भिखारी से बात करने के लिए उसके पास पहुंच गए

दोनों अधिकारियों ने उस ऑफिसर की भी मदद की डीएसपी विजय सिंह भदोरिया ने उसको अपनी जैकेट दे दी और रत्नेश ने अपने जूते, दोनों के बीच जब बातचीत शुरू हो गई तो वह चौकन्ना हो गए बातचीत में यह सामने आया कि भिखारी डीएसपी के बेच का एक ऑफिसर निकला |

Top police officer was a beggar, his batchmate found him in Gwalior

बातचीत में बताया की भिखारी 10 साल से लावारिस हालत में घूम रहा है| उसका नाम मनीष मिश्रा बताया है और वह 1999 के बेच का पुलिस अधिकारी का अचूक निशानेबाज था| जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के विभिन्न थानों में थानेदार के रुप में पदस्थ रहकर अपनी सेवा प्रदान की हैं|

Top police officer was a beggar, his batchmate found him in Gwalior

आपको बता दें कि मनीष मिश्रा ने 2005 तक पुलिस की नौकरी की और वह अंतिम में दतिया में ही पोस्टेड थे | अचानक उनकी मानसिक स्थिति धीरे-धीरे खराब होने लग गई, इससे उनके घर वाले भी परेशान होने लगे और उन्होंने इलाज कराने के लिए जगह जगह ले जाया गया पर वहां से भाग गए |

Top police officer was a beggar, his batchmate found him in Gwalior

उनके परिवार को भी यह पता नहीं चल पाया कि मनीष कहां चले गए, इसके बाद उनकी पत्नी भी छोड़ कर चली और उनका तलाक हो गया | इसी कारण वह भीख मांगने लगे और उन्हें करीब 10 साल गुजर चुके हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top