अपने छोटे भाई को पहली बार देख बहन ने दिया कुछ इस तरह से मजेदार रिएक्शन, वाइरल हुआ सोशल मीडिया पर वीडियो – देखिये।

अपने छोटे भाई को पहली बार देख बहन ने दिया कुछ इस तरह से मजेदार रिएक्शन

सोशल मीडिया पर हमे कई बार मजेदार विडियो देखने को मिलते है | आज हम आपको एक ऐसा ही बच्चो का विडियो दिखाने जा रहे है, जिसमे एक बच्ची का अपने छोटे भाई को देखने पर उसका हावभाव मजेदार लगता है |
इस विडियो ने सभी लोगो का दिल जीत लिया है | हम सभी जानते है की भाई-बहन के रिश्ते जितना खूबसूरत रिश्ता शायद ही कोई दूसरा होता है | यूं तो अक्सर बहन-भाई के बीच छोटी-छोटी से बातों पर तकरार होती रहती है, मगर इस विडियो में आप दोनों की एक अलग ही नजाकत देख सकते है |

इन दिनों विडियो जो वाइरल हो रहा है, उसमे आप देख सकते है की बच्ची अपने छोटे भाई को देखकर ऐसा कमाल का रिएक्शन देती है कि जिसे देखने के बाद सभी लोग बेहद खुश हो जाते है | इस विडियो में मां अपनी बच्ची को उसके छोटे भाई से मिलवा रही है. मगर इसी दौरान बच्ची बेहद ही मजेदार रिएक्शन देने लगती है |
आपको बता दे की, बच्ची बड़ी ही गौर से अपने नवजात भाई को देखती है, जब मां को नवजात बच्चे को गोद में लिए देखा जा सकता है, तभी उसकी बहन बच्चे से मिलने की कोशिश करने लगती है | मां जब बच्चे को लड़की के पास ले जाती है वो तुरंत अपने हाथ ऊपर कर लेती है |

देखे वीडियो –

बच्ची अपने भाई को निहारते हुए मजे से चॉकलेट खा रही है | इस विडियो को सोशल मीडिया पर Bviral द्वारा इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया है | इस विडियो पर कई लोगो के काफी मजेदार कमेंट आ रहे है, इस विडियो को अभी तक कई लोगो द्वारा देखा जा चूका है | आप भी इस विडियो को सोशल मीडिया पर देख सकते है |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top