सोशल मीडिया पर आपको कई तरह के डांस विडियो देखने को मिलते है, जिसमे से कुछ इतने बेहतरीन होते है की आपको दीवाना बना देते है | आज हम आपको अमेरिका के फ्रेस्नो स्थित एक स्कूल टीचर का डांस वीडियो दिखाने जा रहे है जो काफी वायरल हो रहा है और सभी लोगो को अपना दीवाना बना रहा है |
कई मशहुर हस्तियां भी पसंद कर रही डांस वीडियो को
अक्सर कोई न कोई वीडियो ऐसा आ ही जाता है, जो कि लोगों के दिल को भा जाता है उसी तरह का यह विडियो में है | इन दिनों अमेरिका के फ्रेस्नो स्थित एक स्कूल टीचर का डांस वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है जिसमे एक टीचर डांस करते हुए दिखाई दे रहे है, इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रखा है |
Millennial administrators tuning theses Zoomers right tf up 😭😭😭 pic.twitter.com/9iokZuZxMp
— ⚯͛ △⃒⃘ Bruce ϟ 9¾ (@Bruce_Cares) December 5, 2021
यहा तक की इस विडियो की कई हस्तियां भी तारीफ कर चुकी है | इसमे एक स्कूल टीचर को अपने छात्रों के साथ डांस करते देखा जा सकता है | यह वीडियो अमेरिका (America) के फ्रेस्नो शहर के टेनाया मिडल स्कूल का बताया जा रहा है | जिसके बाद यह सोशल मीडिया पर काफी वाइरल हो गया और इसको देखने के बाद हॉलीवुड के कई स्टार्स का ध्यान भी इस विडियो पर गया और सभी इसकी तारीफ भी कर रहे है |
तरीफ करने वालो की लिस्ट में आयरलैंड बाल्डविन, क्रिस ब्राउन और यहां तक कि स्नूप डॉग जैसी मशहूर हस्तियों के नाम शामिल है जिनको टीचर जा यह डांस पसंद आया है | वीडियो में नजर आ रहे टीचर का नाम ऑस्टिन लेमे है | स्कूल की एक वीकली रैली में उन्होंने अपने दौर का गाना सुना तो वह खुद को छात्रों संग नाचने से रोक नहीं पाए और उसके साथ डांस करना शुरू कर दिया | वायरल विडियो को देखने के बाद लग रहा है, की स्टूडेंट्स भी लेमे के डांस स्टेप्स कॉपी कर रहे हैं और उनके साथ डांस कर रहे है | विडियो वायरल होने पर ऑस्टिन ने कहा, ‘मैं घंटों शीशे के सामने ऐसे ही नाचता हूं और हां, नहाते समय भी गाना गाता हुए भी डांस का ऐसे ही लुत्फ उठाता हूं |
मुझे खुशी है कि मेरा ये डांस सभी लोगो को बहुत पसंद आया है | आज उनके इस विडियो को कई लोगो द्वारा देखा गया है और इस पर जमकर लोग तारीफ भी कर रहे है | आप भी इनके इस विडियो को देख सकते है |