सोशल मीडिया पर आजकल लोगों के स्टंट का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। यंग एज के लोग स्टंट के चक्कर में अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। ऐसा ही एक नया वीडियो फिर से सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल यूनिफार्म पहने हुए एक छात्र और एक छात्रा बिना अपनी जान की परवाह किए हुए लापरवाही से खतरनाक स्टंट करते नजर आ रहे हैं।
जानलेवा स्टंट
लोग अक्सर स्टंट करते हुए दिखाई दे जाते हैं। कुछ तो फेमस होने के चक्कर में खतरनाक स्टंट करने से भी बाज नहीं आते। कई लोग तो इसी चक्कर में जान भी गवां चुके हैं। फिर भी लोग लापरवाही करने से बाज नहीं आते हैं। सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हुआ है,जिसमें स्कूल की ड्रेस पहने हुए एक लड़का और एक लड़की चलती ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश करते हैं ।
चेन्नई का वीडियो
वायरल वीडियो कवारपेट्टई रेलवे स्टेशन का है, जो कि चेन्नई का एक उपनगरीय इलाका है। प्लेटफार्म पर लगा हुआ स्टेशन का बोर्ड जगह की पहचान को सिद्ध कर रहा है। लोग इस खतरनाक घटना को देखकर अचंभित हैं।
Watch: students performing stunt on train near #Chennai at Kavarapettai Railway station #TamilNadu @grpchennai @tnpoliceoffl @GMSRailway @dt_next
source: A Whatsapp forward pic.twitter.com/qeHO6O9BCg— Raghu VP / ரகு வி பி / രഘു വി പി (@Raghuvp99) November 25, 2021
ट्विटर पर पोस्ट है वायरल वीडियो
वायरल वीडियो में स्कूली स्टूडेंट्स चलती हुई ट्रेन के साथ-साथ भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। ट्रेन की स्पीड बढ़ते ही वे दरवाजे पर लगे स्टैंड को पकड़कर एक पैर ट्रेन पर रखते हैं और उत्साह से दूसरे पैर को प्लेटफॉर्म पर घिसटते हैं। जब उन्हें लगता है कि ट्रेन अब स्टेशन से बाहर निकलने वाली है तब वे दोनों ट्रैन पर अंदर चढ़ जाते हैं। यह वीडियो किसने बनाई है , इस बात का पता अभी नही लगा है। लोकल पुलिस ने इस खतरनाक स्टंट मामले की जांच शुरू कर दी है।
वायरल वीडियो के हजारों व्यूज
स्टंट के इस वीडियो को अभी तक हजारों लोग देख चुके हैं और लोगों ने कमेंट करके अपने विचार भी शेयर किए हैं।
एक यूजर ने लिखा है कि आपको समझ जाना चाहिए कि सड़क और वाहन आपका खेल का मैदान नहीं है।