आज के इस वैज्ञानिक युग में हमने पहले की अपेक्षा काफी तरक्की कर ली है और साथ ही हमारा नुकसान भी हुआ है। हमने पेड़- पौधों और जीव- जंतुओं की हानि भी की है,लेकिन इसके बावजूद हम इन सब बातों को अवॉयड करते हैं क्योंकि हमें लगता है ऐसी बातों से हमारा कोई सरोकार नहीं है। हम अपना आशियाना बनवाने में तो कोई कसर नही छोड़ते हैं, लेकिन इस बात पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देते हैं कि कितने बेजुबानों को हम जाने- अंजाने बेघर भी कर रहे हैं।
अब ऐसे में पशु -पक्षी और कीट -पतंगे जो प्रकृति के करीब हैं, वे भी इंसानों की तरह कंक्रीट के जंगलों में रहने का ठिकाना तलाशने लगे हैं।
ऐसा ही एक अमेरिका का समाचार सामने आया है, जिसके अनुसार एक व्यक्ति को अपने घर के बाथरूम की दीवारों के पीछे से कुछ अजीब सी आवाजें सुनाई देती थीं। पहले तो उस व्यक्ति को वह आवाज ऐसी लगी जैसे की एक साथ मच्छरों का झुंड भनभनाता हुआ उड़ रहा हो। कुछ समय बाद यह आवाज इतनी अधिक होने लगी कि घर वाले चिंतित हो गए कि आखिर यह अजीब सी आवाजें कैसी है।
ये आवाजें काफी डिस्टर्बिंग थीं, जिसे इग्नोर करना मुश्किल हो रहा था।
बाथरूम की टाइल्स के पीछे कुछ ऐसा दिखा कि घर वालों के होश उड़ गए:
घर में रहने वाले लोगों ने जब बाथरूम की दीवार के अंदर से आ रही आवाजों का पता लगाने के लिए दीवार पर की टाइल्स को तोड़वाया तो जो दृश्य उनके सामने था, उसे देखकर सबके रोंगटे खड़े हो गए। दरअसल दीवार के अंदर मधुमक्खियों का एक छत्ता था और वह इतना अधिक बड़ा था कि उन्हें उसे हटाने के लिए मधुमक्खियों के एक्सपर्ट को बुलाना पड़ा।
पांच घंटे से ज्यादा का टाइम लगा मधुमक्खियों के एक्सपर्ट को शहद से भरा सात फीट ऊंचा छत्ता हटाने के लिए :
बता दें कि जब व्यक्ति ने दीवार तोड़कर देखा तो उसके पीछे मधुमक्खियों का एक छत्ता था। दीवार के पीछे स्थित शहद से भरे बड़े छत्ते को हटाने के लिए मधुमक्खियों की एक्सपर्ट को 5 घंटे से अधिक का समय लगा।
सैकड़ों मधुमक्खियों का वीडियो टिकटॉक पर वायरल :
मधुमक्खियों की एक्सपर्ट एलिशा बिक्सलर के अनुसार उस शहद से भरे छत्ते में सैंकड़ों मधुमक्खियां थीं, जिन्होंने दीवार के पीछे अपना बसेरा बनाया था और इन मधुमक्खियों का यह वीडियो टिकटॉक पर खूब वायरल हो रहा है।