राखी सावंत ने किया खुलासा – बोलीं- पति रितेश पहले से शादीशुदा है और 1 बच्चा भी है…

राखी सावंत ने किया खुलासा

बिग बॉस 14 को मनोरंजक बनाने के लिए कंटेस्टेंट और उसके मेकर पूरी कोशिश करते रहते है। इस शो को देश भर में काफी लोगो द्वारा पसंद किया जाता है। बिग बॉस में जब नए कंटेस्टेंट्स कुछ खास नहीं कर पाए तो उसमे एक्स-कंटेस्टेंट्स को चैलेंजर बनाकर बिग बॉस के घर में कैद कर दिया गया। जिसमे राखी सावंत को भी इसमें भेजा गया है।

sawant alleged her husband ritiesh already married

राखी जिन्हें एंटरटेनमेंट की क्वीन कहा जाता है, उन्होंने इस शो में कई तरह से इंटरटेनमेंट करने के प्रयास किये है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है कि राखी सावंत, जो कि अपने शादीशुदा होने का दावा करती आ रही हैं, इसके लिए उन्होंने अपने पति के होने का खुलासा किया है। उन्होंने एक बहुत ही हैरान कर देने वाला खुलासा किया है, जिसमे बताया राखी सावंत का कहना है कि उनके साथ धोखा हुआ है, उनके पति रितेश पहले से शादीशुदा हैं।

sawant alleged her husband ritiesh already married

क्या वाकई शादीशुदा हैं राखी?

मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया था, कि राखी सावंत, शादीशुदा नहीं हैं। लेकिन वह शो में केवल मनोरंजन के लिए कर रही हैं। काफी समय से मीडिया में यह चर्चा थी कि रितेश बिग बॉस में एंट्री करेंगे, लेकिन रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐसा कभी नहीं होगा। क्युकी राखी ने किसी रितेश नाम के लड़के से शादी नहीं की है। राखी ने रितेश नामक व्यक्ति को लेकर अपने रिश्तों की बातें जो इतने टाइम से की हैं, वह फेक हैं।

एक रिपोर्ट में बताया की राखी केवल ड्रामा कर रही हैं और यह महज उनका पब्लिसिटी स्टंट है, इससे ज्यादा और कुछ नहीं है। इस बात पर उनके भाई ने भी खुलासा किया है, की उनकी बहन शादीशुदा हैं और उनके जीजू पोलैंड में रहते हैं। उसने बताया की मेरे जीजू रितेश कोई काल्पनिक किरदार नहीं हैं। वो पोलैंड में रहते हैं. जब दोनों की शादी हुई थी तब दोनों का परिवार उस शादी में मौजूद था। मेरे मामाजी और मामीजी भी इस शादी में शामिल हुए थे राखी को शादी को लेकर कोई झूठ बोलने की जरूरत नहीं है।
लेकिन सभी बातो को मीडिया ख़ारिज करता है। इन सभी बातो में कितनी सच्चाई है यह तो बस आपको राखी सावंत ही बता सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top