आज के समय में हसना कहा मिल पाता है। इस भागदौड़ की जिंदगी में टाइम ही नहीं है किसी को कि वह खुश रहे। जिसे मद्दे नजर रखते हुए हम आपके लिए लाये है कुछ मजेदार जोक्स जिसे पढ़ने के बाद आप भी हसने को मजबूर हो जायेंगे।
उर्दू के टीचर ने सवाल पूछा – ‘नाकाम इश्क’ और ‘मुकम्मल इश्क’ में क्या फर्क होता है?
छात्र ने जवाब दिया – ‘नाकाम इश्क’ बेहतरीन शायरी करता है,
गजल गाता है, पहाड़ों में घूमता है, उम्दा शराब पीता है और
‘मुकम्मल इश्क’ सब्जी के साथ मुफ्त में धनिया कैसे मिले, रास्ते से ब्रेड लाते और दाल में नमक ज्यादा के फेर में दम तोड़ देता है
यात्री : क्या मैं यहाँ एक सिगरेट पी सकता हूं? स्टेशन मास्टर : नहीं…
यहां सिगरेट पीना सख्त मना है।
यात्री : फिर यहाँ इतने सिगरेट के टुकड़े कैसे पड़े हैं?
स्टेशन मास्टर : ये उन लोगों ने फेंके हैं जो पूछते नहीं है।
एक दर्जी बस में चढ़ा,
उसके पास फोन आया, उसने फोन उठाया और बोला…
तू हाथ काटकर रख, गला मैं आकर काटूंगा,
इतना सुनकर पूरी बस खाली हो गई।
बेटा- मुझे शादी नहीं करनी, मुझे सभी औरतों से डर लगता है
पिता – कर ले बेटा….. फिर एक ही औरत से डर लगेगा, बाकी सब अच्छी लगेंगी।