गेहूं के संग घुन भी पिसता है, ऐसा ही कुछ सास बहू ने मिलकर गाय के संग किया सास बहू का रिश्ता काफी अनोखा होता है, कहीं इन दोनों के बीच में काफी प्यार दिखाया जाता है तो कहीं पर दोनों के बीच काफी झगड़े भी होते हैं।
सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक सास एक बहू के अलावा एक गाय नजर आ रही है, दोनों औरतें गाय का दूध निकालने के लिए झगड़ रहे हैं, क्योंकि सास जब दूध निकालती है तो वह बहू को नहीं देती इसलिए बहू आज परेशान होकर खुद दूध निकालने आ गई है, वही सास का कहना है ना मैं पियूंगी नहीं तुझे पीनी दूंगी।
सास और बहू के पहनावे से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह वीडियो राजस्थान का है, वीडियो में दिखाया गया है कि सास और बहू दोनों गाय के थन को पकड़कर दूध निकालने के लिए झगड़ा कर रहे हैं। इस वीडियो की समय अवधि 10 मिनट है और वीडियो में कई जगह सास एक ही बात कहती सुनाई दे रही है चाहे मर जाऊं गाय नहीं दूंगी।
जहां सास और बहू के बीच में झगड़ा हो रहा है बहू गाय का दूध निकालने के लिए अपनी सास को बार-बार रोक रही है वहीं यह पूरा वीडियो उस महिला के बेटे ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड किया है। वीडियो में बार-बार सांस एक ही बात कह रही है कि मैं तुम्हारे बीवी को गाय नहीं दूंगी 10 साल मेहनत करके मैंने इस गाय को पाला है।
सास के रोकने पर बहू जब दूध निकालती रहे तो अंत में नाराज होकर सास ने उससे दूध को गिरवा दिया इस तरह से यह दूध ना सास के काम आया ना बहू के।