कच्चा बादाम गाने पर सास और बहू की खूबसूरत जोड़ी ने किया जमकर डांस- वीडियो

SAS BHU SOND

सोशल मीडिया एक ऐसा माध्यम है जहां कब कोई प्रसिद्ध हो जाए या कब कोई टोल हो जाए उसका कोई गारंटी नहीं है, सोशल मीडिया के माध्यम से काफी लोग प्रसिद्धि पा चुके हैं चाहे वह रानू मंडल हो या डब्बू अंकल, इसी कड़ी में आजकल सोशल मीडिया पर एक गाना काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बोल है “कच्चा बादाम ” जिसे गाया है भुवन बदराकर, इस गाने की प्रसिद्धि इस तरह से है कि आम आदमी से लेकर सिलेब्रिटीज तक इस गाने पर वीडियो तथा रील्स बनाकर और सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं।

अभी सोशल मीडिया पर इसी गाने का रील्स बनाकर डालने वाली एक ओन्सक्रीन सास बहू की जोड़ी है, इस जोड़ी ने इस गाने पर जबरदस्त डांस किया है, इस जोड़ी का नाम है संध्या बीनणी और भावों, एक्ट्रेस दीपिका सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो को साझा किया है, जिसमें उनका साथ दिया है नीलू वाघेला ने।

दोनों सास बहू की जोड़ी ने एक जैसी साड़ी भी पहना हुआ है, दोनों की दमदार केमिस्ट्री और शानदार एक्सप्रेशन से एक बार फिर से उनके दीवाने हो गए हैं,।

इस वीडियो को लाखों लोगों ने देखा तथा हजारों लोगों ने पसंद किया है, इससे पहले भी दीपिका सिंह ने नीलू वाघेला के संग कई वीडियो शेयर किए हैं, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद भी किया है, वही काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की है, एक यूजर ने लिखा ” नाइस ” वही दूसरे यूजर ने लिखा ” सुपर” इसके अलावा भी काफी लोगों ने इस वीडियो पर मजेदार मजेदार कमेंट डाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top