सारा खान टीवी की एक जानी मानी एक्ट्रेस है, यह कई तरह की धारावाहिकों में नज़र आ चुकी है और अपनी पहचान इंडस्ट्री में बनाई है। अभिनेत्री सारा खान आज 32 साल की हो गई है, 6 अगस्त 1989 को उनका जन्म मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हुआ था।
सारा खान अब तक ‘बिदाई’, ‘कवच’ और ‘ससुराल सिमर का’ जैसे टीवी धारावाहिकों में नजर आ चुकी हैं। इसके बाद उन्होंने 2007 में आए सीरियल ‘सपना बाबुल का बिदाई’ में देखा गया था। इसके बाद यह घर-घर में खूब लोकप्रिय हुई थी। सारा खान को बिदाई सीरियल बंद होने के बाद भूला दिया गया था, यह धारावाहिक साल 2007 से लेकर साल 2010 तक चला था। इसके बाद यह बंद हो गया था।
इन्होने विवादित शो ‘बिग बॉस’ में भी काम किया है।
बिग बॉस 4 में घर में रहते हुए उन्होंने अली मर्चेंट से शादी कर ली, लेकिन यह शादी दो माह से ज्यादा नहीं चली। उसके बाद दोनों ने तलाक ले लिया बताया गया की यह एक झूठी शादी थी, जो सिर्फ सुर्खियों में रहने के लिए की गयी थी. जिस पर खूब बवाल भी मचा था।
बहन ने वायरल किया था सारा का नहाते हुए वीडियो
सारा के एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरी थी, इसमें यह बाथटब में नहाते हुए नज़र आ रही थी। इस वीडियो को उनकी छोटी बहन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, हालांकि जल्द ही इसे वापस हटा दिया गया था। जिसके बाद बताया गया की यह वीडियो उनकी बहन आर्या से गलती से पोस्ट हो गया था।
लेस्बियन किस पर हुआ था विवाद
एक बार सारा ने सोशल मीडिया एकाउंट से लेस्बियन किस की फोटो साझा की थी, इस तस्वीर में वह अपनी साथी कलाकार और दोस्त पूजा बोस के साथ नजर आ रही थी। यह फोटो भी खूब सुर्ख़ियों में रहा था जिस पर काफी बवाल मचा था।
सारा का विवादों से शुरू से ही नाता रहा है, जिसके चलते वह सुर्खियों में रहती है।