सपना चौधरी कर रही थी डांस, तभी एक मनचले लडके ने कर दिया शर्मनाक हरकत

sapana dance

सपना चौधरी किसी परिचय की मोहताज नहीं है उनका डांस पूरे देश में मशहूर है देश के कोने कोने पर वह अपना परफॉर्मेंस करती है उन्होंने कई म्यूजिक वीडियो तथा फिल्मों के जरिए अपने दर्शकों के बीच अपनी जगह बनाई है। अभी सोशल मीडिया पर सपना चौधरी का एक डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने हरियाणवी सोंग्स ‘तेरी लत जागी ‘ पर स्टेज डांस किया है।

सपना चौधरी का नया डांस वीडियो सॉन्ग तक रागिनी यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है, इस वीडियो को अभी तक 2700000 लोगों ने देखा तथा पसंद किया, वैसे तो उनके घर गानों पर दर्शकों की भीड़ बड़ी रहती है परंतु इस डांस परफॉर्मेंस को देखने के लिए गजब की भीड़ एकत्रित हुई। इस दौरान उन्होंने अपने स्टाइल में घूंघट करके गजब का डांस किया है।

अगर हम सपना चौधरी के अन्य कामों के बारे में बात करें तो उनका गुर्रशल, घूम घागरा, फटफटिया, बागडो और बागरो जैसी हरियाणवी सॉन्ग रिलीज हुए हैं उन्होंने हरियाणा की एक और पिक्चर टीम के साथ अपनी जाने शुरू की थी सपना चौधरी शुरुआत में हरियाणा तथा आसपास के इलाकों में ही हिस्सा लेती थी। उसके बाद उन्होंने स्टेज पर डांस करना शुरू किया और आज तक वह उसी प्रसिद्धि की चरम सीमा पर है सपना चौधरी को टीवी के बिग बॉस सीरियल में भी देखा जा चुका है।

सपना चौधरी का यह वीडियोस यूट्यूब अकाउंट पर @Sonotek Ragini नामों के अकाउंट पर शेयर किया गया है इस वीडियो को अभी तक एक करोड़ पचास लाख से ज्यादा लोगों ने देखा तथा 50000 लोगों ने पसंद किया, वही कमेंट सेक्शन में काफी लोगों ने जमकर उनके बढ़ाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top