छोटी सी बच्ची ने दिया सपना चौधरी को खुल्लेआम चैलेंज, किया जबरदस्त डांस- वीडियो वायरल

viral video

सोशल मीडिया पर बच्चों के काफी वीडियोस वायरल होते रहते हैं, आजकल के बच्चे काफी ज्यादा स्मार्ट होने लगे है वह तरह तरह के गाने और डांस बखूबी करने लगे हैं, कई बार उनकी डांस इतने ज्यादा अच्छे होते हैं कि वास्तविक कलाकार ही समझ नहीं पाते कि उनका डांस बेहतर था या इन छोटे बच्चों का। सोशल मीडिया पर ऐसी छोटी सी बच्ची का वीडियो काफी तेजी से बढ़ रहा है जिसमें उसने डांस बहुत सुंदर ढंग से किया।

वायरल वीडियो एक शादी समारोह का है, डांस फ्लोर पर एक छोटी सी बच्ची जिसका नाम कीर्ति शर्मा है, ने साड़ी पहन कर सपना चौधरी का गाना कमर तेरी लेफ्ट राइट मिस करती गजब का डांस किया है। गाने के बोल के संग उसका फेस एक्सट्रैक्शन एकदम मेल खाता है। दर्शकों को उनका डांस काफी पसंद आ रहा है।

इस वीडियो को सोशल मीडिया यूट्यूब पर gangster pro 485 ने शेयर किया है इस वीडियो को अभी तक 2.3 करोड़ लोगों ने देखा तथा 2 दशमलव 100000 लोगों ने पसंद किया वही काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी रहे कि,,एक यूजर ने लिखा” यह बच्ची उन महिलाओं को प्रेरणा देती है जो कहते हैं कि साड़ी पहनकर हम डांस नहीं कर सकते ” वही दूसरे यूजर ने लिखा ” बहुत सुंदर! बहुत बढ़िया डांस किया ” वहीं एक अन्य यूज़र में लिखा ” वाकई या डांस काफी एनर्जी टिक था ” इस प्रकार काफी लोगों ने कमेंट सेक्शन में उस बच्चे के डांस तथा साड़ी पहनकर किए गए डांस की काफी बढ़ाई की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top