भारत में राजनीति खून में ही मिलती है तभी तो इतनी छोटी सी उम्र में भी दे डाला राजनीति पर एक लंबा चौड़ा भाषण
आजकल चुनाव का दौर चल रहा है, जगह जगह पर लोग एकत्रित होकर चुनावी चर्चा कर रहे हैं, जिसमें लोग अपनी अपनी पसंद की पार्टी के अच्छाइयों तथा बुराइयों के बारे में बातचीत कर रहे हैं। अभी सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक गांव के नुक्कड़ का माहौल है जिसमें गांव के सरपंच तथा कई प्रतिष्ठित व्यक्ति बैठकर चुनावी चर्चा कर रहे हैं, कि इस बार किसको वोट दिया जाए, तभी उस मीटिंग में एक छोटा सा बच्चा पहुंच जाता है।
और अपनी भी राय जाहिर करता है जिसके बाद काफी लोग उसके समर्थक बन जाते हैं, दरअसल बच्चा कह रहा है कि इससे पहले राज्यसभा का जो चुनाव हुआ था उसमें हाई स्कूल में पास करने वाले बच्ची को ₹30000 तथा एक लैपटॉप वितरित किया गया , आज हमारे पास ऐसी कोई भी सरकार नहीं जो गरीब बालिकाओं को ₹3000 भी वितरित करें, ऐसी परिस्थिति में गरीब बच्ची कैसे बाकी की पढ़ाई करेंगी, अतः इस बार हमें साइकिल पर ही बटन दबाना है और सपा की ही सरकार बनाना है।
वायरल वीडियो में जो बच्चा दिखाया है उसके बोलने का अंदाज़ वैसे तो काफी आक्रोशित है, पर देखने से साफ लग रहा है कि वह बच्चा सीखा सिखाया बोल रहा है।
वैसे इस वीडियो की समय अवधि 1 मिनट 4 सेकंड है, तथा इसे यूट्यूब सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है, इस वीडियो को अभी तक लगभग 18000 लोगों ने देखा है, वही करीब 500 लोगों ने पसंद भी किया है, तथा काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की है। एक यूजर ने कहा ” यह बच्चा ₹500 में बिका है ” वहीं एक अन्य यूजर ने भी कहा ” कितना भी कर लो पर इस बार भी योगी सरकार ” वही काफी लोगों ने कमेंट बॉक्स में अपनी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।
यह सभी जानकारी सोशल मिडिया के द्वारा प्राप्त किये गए है https://dammcoolboy.com/ और विष्णुपुराण पेज से इससे कोई लेना देना नहीं है।