शिकारी खुद ही बन गया शिकार- देखे वीडियो

sanp vs machali

एक छोटी मछली ने किया बड़े सांप का शिकार, शिकारी बन बैठा शिकार

सांप एक बहुत जहरीला जानवर होता है, कहते हैं कि सांप का काटा कोई भी नहीं बचता, जंगल में बड़े से बड़े जानवर भी सांप से डरते हैं परंतु एक ऐसा जानवर है जो कि सांप से नहीं डरता हुआ है नेवला, यहां जी यह दूसरे के सामने होते हैं एक दूसरे पर झपट पड़ते हैं, कई बार हम लोगों ने सोशल मीडिया पर सांप तथा नेवले की लड़ाई देखी है, बस सोशल मीडिया में एक नया वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सांप के संग एक छोटी मछली की लड़ाई दिखाई गई है।

वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक छोटी सी मछली एक जहरीले सांप के ऊपर टूट पड़ती है, मछली के इस हमले से सांप बुरी तरह से गुस्सा जाता है मछली अपने मुंह से सांप के आंख पर वार करती है। यह घटना तब होती है जब दो भूखे सांप एक मछली पर हमला करते हैं, इन सारी चीजों को चेकर्ड कीलबैंक ने भारत के मध्य प्रदेश में स्थित कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में एक नदी से यह सारी चीजें रिकॉर्ड की।

दो सांप आपस में लड़ रहे थे और मछली भी इस स्थिति से बचने की पूरी कोशिश कर रही थी, कि मेरा जुनून और शौक दुर्लभ पलों को कैद करना है, अतः मैंने यह 30 मिनट तक के सारे वीडियो को कैद किया, ऐसा नहीं है कि मैंने पहली बार किसी मछली को सांप से लड़ते हुए देखा था।

करीब 30 मिनट तक तीनों जीव अजीबोगरीब स्थिति में फंसे रहे । मछली का पूंछ पकड़े पकड़े जब सांप थक गया तो वह वापस नदी में गिर गया, उसकी थोड़ी देर के बाद दूसरा साप भी चला गया, उसके जाने के बाद मछली इधर उधर घूमने लगी और धीरे से खिसक गई,

देखें वीडियो

कीलबैक सांप पूरे एशिया में पाए जाने वाला एक सामान्य गैर विषैले पानी का सांप है जबकि कैटफिश अपने प्रमुख बबल्स के लिए जानी जाती है जो एक बिल्ली के पूछ के समान होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top