जब कुरेत सांप ने बुजुर्ग को डंसा तो उसे कच्चा चबा गया – कहा, इसकी हिम्मत कैसे हुई मुझे डँसने की।

यदि कोई जानवर होने काट ले तो उससे हमे और बचकर रहना चाहिए। लेकन हम आपको बिहार के नालंदा जिले में एक अजब घटना के बारे में बताने जा रहे है, जिसमे एक बुजुर्ग को साँप काट खाया तो उसने उस सांप को काट खाया। यह बुजुर्ग डंसने से गुस्से में शराब के नशे में सांप को जिंदा ही चबा डाला।

यह बुजुर्ग शराब का आदि था, इसका नाम रामा महतो है। इसे करैत सांप के बच्चे (पोवा) ने घर के दरवाजे पर डंस लिया था। उस समय यह शराब के नशे में था। उसने सांप को पकड़ लिया और यह कहते हुए चबाने लगा कि तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई, मुझे काटने की।

इसके बाद बुजुर्ग ने सांप को चबा चबाकर मार डाला। चबाने के दौरान सांप ने बुजुर्ग को मुंह में कई जगह काट लिया जिससे बुजुर्ग के शरीर में साँप का जहर भी फेल गया। इससे बुजुर्ग लहूलुहान हो गए और उनकी साँसे चलने लगी। कुछ समय बाद बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया।

“तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मुझे काटने की”….कहकर सांप को कच्चा ही चबा गया बुजुर्ग

इतना ही नहीं सांप को काटने के बाद घर के पास छोटे से पेड़ की टहनी में टांग दिया और सोने चले गए। परिजनों ने उन्हें इलाज करवाने के लिए कहा लेकिन यह नहीं गए। उन्होंने यह कहकर टाल दिया कि सांप का बच्चा था, जहर नहीं चढ़ेगा. इस पर स्वजनों ने भी जोर नहीं दिया। हांलाकि, सुबह उनकी मौत हो गयी।

बताया जाता है कि रामा महतो को करैत सांप के बच्चे ने शनिवार रात करीब आठ बजे घर के दरवाजे पर डंस लिया था। उस वक्त शराब के नशे में रहते हुए उन्होंने ऐसा कर दिया। इस घटना को पुलिस द्वारा सर्पदंश से मोत होने का मामला प्रकरण में दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top