शराब के नशा में सामने आ गया सांड, उसके बाद जो हुआ- देखें वीडियो

SAND

सोशल मीडिया पर एक से एक कॉमेडी से भरपूर वीडियो वायरल होते रहते है, जिसे देखने के बाद हर व्यक्ति हंसते हंसते लोटपोट हो जाता है, सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक कॉमेडी से भरपूर वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, वायरल वीडियो में एक शराबी तथा एक सांड को दिखाया गया है।

वीडियो के शुरुआत में दिखाया गया कि मथुरा शहर का एक शराबी सड़क के बीचो बीच शराब पीकर काफी हुड़दंग मचा रहा था, तभी उसके निगाह सड़क पर बैठे एक् सांड पर पड़ी, बस फिर क्या था वह आदमी कभी सांड के पीठ पर चढ़ जाए तो कभी उसके पूछ को हिलाता , कभी उसके माथे पर कुछ फोड़ता,इन सब प्रक्रिया में सांड बहुत शांति का परिचय दे रहा था, परंतु जब उसके सब्र की सीमा खत्म हो गई, बस फिर क्या था वह साड उस आदमी को अपने सिंग से पटक-पटक कर सड़क पर बदला निकालने लगा। वाकई यह वीडियो काफी मजेदार है।

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर यूट्यूब पर Sachmuch TV ने शेयर किया है इस वीडियो को करीब 700000 लोगों ने देखा वही काफी लोगों ने पसंद भी किया इसी के साथ बहुत सारे यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की एक यूजर ने लिखा” अरे पागल लोग एक साड एक आदमी के जिंदगी से खेल रहा है और तुम सब वीडियो बना रहे हो ” वही दूसरे यूजर ने लिखा ” देख भाई लोग दारू में कितनी शक्ति और साहस होता है कि वह सांड से भी भिड़ने को तैयार है ” इस प्रकार काफी लोगों ने कमेंट सेक्शन में हंसने वाले इमोजी बनाकर सेंड किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top