सांड के साथ मस्ती पड़ गया भारी, भुगतनी पड़ी दोनों सजा, देखे वायरल वीडियो

viral video

lसोशल मीडिया पर ऐसे ही जानवरों से संबंधित एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में यह दिखाया गया है कि कभी भी जानवरों को आपस में पंगा नहीं लेना चाहिए, वीडियो की शुरुआत में दिखाया गया है कि एक कौवा एक चूहे का शिकार करने के लिए उसके पास पहुंचता है, पर शिकार करने से पहले चूहा उसका चोर पकड़ लेता है तथा काफी कोशिश करने के बाद भी वह कौवे का चोंच नहीं कर छोड़ता

इस तरह से कौवा तो आया था शिकार करने पर खुद ही शिकार बन गया,, वहीं अन्य क्लिप में दिखाया है कि एक सांप मकडी का शिकार करना चाहता है पर मकड़ी ही उसको अपने जाल में फंसा देती है और सांप खुद का शिकार खुद बन जाता है, वीडियो क्लिप में दिखाया गया है कि एक भेड़, बतख को कमजोर समझ कर उस पर हमला बोल देता है, परंतु बतख भेड़ के गले में मौजूद काले पट्टे को अपनी चौच में फंसा कर उसे चारों तरफ घूमती है।

वहीं एक अन्य वीडियो में शेर तथा जावरा की लड़ाई को दिखाया गया है, जहां शेर जेब्रा को एक आसान शिकार समझकर शिकार करना चाहता है परंतु जबरा शेर पर भारी पड़ जाता है। इस तरह से इस वीडियो में काफी मजेदार मजेदार घटनाएं दिखाई गई हैं।

देखे वायरल वीडियो

इस वीडियो को यूट्यूब चैनल में अपलोड किया है। इस वीडियो को अभी तक 23 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा और वही 18000 लोगों ने पसंद भी किया है, तथा काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की है। ज्यादातर लोगों ने इसे एक मजेदार वीडियो कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top