सांड को चिढ़ाना पड़ा भारी, गाड़ी पर उतार दिया ढेर सारा गुस्सा- वीडियो

VIRAL VIDEO

सोशल मीडिया पर वैसे तो बहुत ज्यादा मजेदार मजेदार वीडियो शेयर होते रहते हैं, जिसे देखने के बाद लोगों की हंसी नहीं रुकती अभी सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कई फनी वीडियोस को जोड़कर बनाया गया है।

वीडियो के शुरुआत में दिखाया गया है कि एक कार के अंदर काफी लोग बैठे हैं तभी वहां एक भैंस काफी तेजी से आती है और गुस्से में आने के बाद उस कार के पहले टायर को अपने सिंग से लगातार उठाती और गिराती है जब तक कि वह टायर पंचर नहीं हो जाता उसकी इस हरकत से गाड़ी के अंदर मौजूद सारे लोग चिल्लाते रहते हैं।

वही दूसरे क्लिप में दिखाया है कि पानी के अंदर कई हाथी मौजूद है जिन्हें लोग पानी दे देकर नहा रहे हैं तभी एक हाथी के पास एक लड़की आती है और उसके सिर को पकड़ प्यार करने की कोशिश करती है पर तभी हाथी को जाने क्यों गुस्सा आ जाता है और वह अपने सूट से उसे उछाल कर पानी में पटक देती है। वहीं एक अन्य क्लिप में यह भी दिखाया है कि एक होड़ा शांति से खड़ा है तभी एक आदमी जाकर उसे सहलाने की कोशिश करता है पर हां वह घोड़ा उसे इतनी तेज दुलती मारता है कि वह जमीन पर गिर कर कराहने लगता है,,

funny-clip में या अभी दिखाया है कि एक आदमी पानी में एक मछली को पकड़ने की कोशिश करता है तभी एक मत बड़ी मछली आकर उसके हाथ पर हमला बोल देती है, वही एक अन्य ग्रुप में एक आदमी और एक औरत घोड़े पर बैठने की कोशिश करते हैं तो घोड़ा पीछे की तरफ उन्हें गिरा कर चला जाता है इस तरह से इस वीडियो में काफी मजेदार मजेदार वीडियो क्लिप्स को मिलाकर बनाया गया है।

एक मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया पर FailArmy ने शेयर किया है इसे अभी तक 89 लाख लोगों ने देखा वही 529 हजार लोगों ने पसंद किया, इसी के साथ काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की, ज्यादातर लोगों ने कमेंट सेक्शन में कहा किकहा कि आज से पहले उन्होंनेकहा कि आज से पहले उन्होंने इतना मजेदार वीडियो नहीं देखा था साथ ही कमेंट सेक्शन में हंसने वाला इमोजी भी सेड किया

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top