यौनवर्धक दवाई को बनाने के लिए कई तरह की चीजो का उपयोग होता है, उसमे आज हम आपको इस्तेमाल की जान वाली एक खास चीज के बारे में आपको बताने जा रहे है, जिसे सुनकर आप भी हेरान रह जायेगे |
यौनवर्धक दवाई में आज साँप का उपयोग किया जाता है, जो की कुछ खास तरह के होते है | आपको बत दे की मेरठ के हस्तिनापुर से लेकर गढ़मुक्तेश्वर तक का इलाका जीव—जंतु की विविधता के लिए जाना जाता है | इस खादर क्षेत्र से दो मुंहा सांप यानी रेड सेंड बोआ की तस्करी चोरी—छिपे की जाती है। आपको बता दे की इस दो मुंहा सांप की अंतराष्ट्रीय बाजार के अलावा दवाई कंपनी में बड़े पैमाने पर डिमांड है। क्युकी इसका उपयोग सेक्सवर्धक दवाई के इलाज में किआ जाता है |
यह यौन शक्ति के साथ बीमारियों में काम आता है
इस इलाके में कई सपेरे कई लोगों के समूह में दोमुंहा सांप की तलाश में निकल जाते हैं और जहां पर इसके मिलने की संभावना होती है वहां पर जमीन के भीतर से खोदकर सांप निकाला जाता है। उसके बाद इनको चोरी छिपे बेचा जाता है | इनकी कीमत मार्किट में लाखो रूपए तक होती है, इसका उपयोग एड्स जेसी बीमारियों को ठीक करने के लिए भी किया जाता है |
इन सांप की तस्करी यहां से दिल्ली की जाती है। उसके बाद इन्हें बाहर चीन और अरब जैसे देशों को भेजा जाता है। इससे बनी दवाइयों के प्रयोग से यौन शक्ति में बढ़ोतरी होती है |
हमारे देश में बहुत कम दाम और विदेश में करोड़ों रुपये में डिमांड
खादर क्षेत्र में पाए जाने वाले दोमुंह सांप की कीमत हमारे यहा भुत कम होती है, लेकिन इनकी अंतराष्ट्रीय बाजार में पहुंचते ही उसके दाम करोडों में हो जाते हैं। हमारे यहा वन विभाग की पैनी नजर इस क्षेत्र पर रहती है, लेकिन फिर भी इन्हें चोरी छिपे दुसरे देशो को भेजा जाता है |