सोशल मीडिया पर आए दिन डांस से संबंधित कार्य वीडियोस वायरल होते हैं, इसी के संग अभी एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक महिला काफी बुरी तरह से डांस करती नजर आ रही है, जिसके डांस को देखकर हर आदमी का हंसते हंसते लोटपोट होना स्वाभाविक है।
महिला के डांस को रोकने के लिए परिवार के सारे सदस्य एकत्रित हो जाते हैं परंतु वह महिला निरंतर नाचती ही जा रही है, वह किसी की भी नहीं सुनती और म्यूजिक की धुन पर जबरदस्त डांस करती जा रही है। इसी के साथ वीडियो देखने पर ऐसा लग रहा है कि उनके सारे परिवार के सदस्यों को उसका इस तरह से नाचना अच्छा नहीं लग रहा है। परंतु इस समूह के बावजूद उस महिला को किसी की भी कोई परवाह नहीं है वह अपने डांस करने में मदहोश हो चुकी है वह बेपरवाह होकर नाचती ही जा रही है।
भाभी के इस डांस को इंस्टाग्राम ने शेयर किया है जिस पर अभी तक 145000 से ज्यादा लोगों ने उसे पसंद किया है वही काफी लोगों ने कमेंट सेक्शन में जाकर अपनी अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की है, एक यूजर ने कहा ” लगता है इसके ऊपर किसी चुड़ैल का साया है ” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा ” सस्ते नशा का कमाल है” इस तरह से काफी लोगों ने कमेंट सेक्शन में उस औरत की मजाक उड़ाई है
View this post on Instagram