सोशल मीडिया पर आजकल कच्चा बादाम काफी ज्यादा प्रसिद्ध हो रहा है। इस गाने को पश्चिमी बंगाल की एक मूंगफली विक्रेता भुवन बडयाकर ने गाया है। इस गाने की प्रसिद्धि यहां तक है कि आम इंसान से लेकर सिलेब्रिटीज तक अपना-अपना रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं। इसी में आजकल नेपाली सबसे कम उम्र की कलाकार समायरा का भी वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि नेपाली कलाकार समायरा जिसकी उम्र मात्र 4 साल की है उसने पीले रंग का टॉप तथा सफेद तथा पीले रंग के हॉट पैंट में कच्चा बादाम गाने का सिग्नेचर डांस किया है। उसने गाने के पूरे बोल भी गाए हैं तथा फेस एक्सप्रेशन उसका गजब का है। वैसे तो उसकी फैन फॉलोइंग काफी है परंतु इस गाने के बाद और भी लोग उसके दीवाने हो गए हैं।
इस वीडियो को सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर Samaira-thapa -official ने शेयर किया है। इस वीडियो को काफी लोगों ने देखा तथा पसंद भी किया है, वही काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की, एक यूजर ने लिखा ” इसको बड़े होने पर कुछ सिखाने की जरूरत नहीं पड़ेगी ” वहीं अन्य यूजर ने लिखा ” तुम बाबू पूरा कच्चा बादाम हो ” वही दूसरे यूजर ने लिखा ” मुझे आज तक का सबसे बढ़िया वीडियो यह लगा ” वही काफी लोगों ने कमेंट सेक्शन में उस बच्ची पर ढेर सारा प्यार इमोजी के माध्यम से लुटाया
View this post on Instagram