सोशल मीडिया पर आए दिन सोशल मीडिया पर आए दिन तरह तरह के वीडियोस वायरल होते रहते हैं जिसमें तो काफी कुछ हंसी मजाक के होते हैं और कुछ इस तरह से कि जीवन में एक नई मिसाल देकर जाते हैं, सोशल मीडिया पर आजकल ऐसा ही एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति ने आदर्श विवाह की मिसाल पेश की है।
वायरस वीडियो राजस्थान के गांव का है, जहां समाज की कुरीतियों में सबसे बड़ा एक कुरीति है दहेज को लेना और देना, उसमें से अगर विवाह योग्य लड़का किसी समाज में प्रतिष्ठित व्यक्ति बन जाए तो उसका पिता और उसका परिवार उस लड़के के लिए काफी ज्यादा पैसे की मांग कर बैठता है, परंतु उन्हें समय से कुछ व्यक्ति ऐसे भी होते हैं जो एक मिसाल बनकर समाज में आगे आते, ऐसा ही कुछ वायरल वीडियो में दिखाया गया है,
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक व्यक्ति जिसके बेटे की शादी के लिए लड़की वाले उन्हें 11लाख रुपए की दहेज की पेशकश थी। जब थाल में दहेज के 11 लाख रुपए आए, सब लड़के के पिताजी आए और उन्होंने उस हाल में से मात्र एक रुपए और एक नारियल को स्वीकारा तथा थाल को प्रणाम करके लड़की वालों को ले जाने को कहा। कुछ बुजुर्ग व्यक्ति ने दहेज को ना स्वीकार करके समाज में एक अनोखी मिसाल पेश की।
इस वायरल वीडियो को यूट्यूब चैनल Decade Trend शेयर किया है, इस वीडियो को अभी तक 22000 लोगों ने देखा तथा 500 लोगों ने पसंद किया वही काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की, एक यूजर ने लिखा ” स्वागत योग्य सराहनीय आदर्श प्रस्तुत करने के लिए धन्यवाद” वही अपनी यूजर ने लिखा बहुत अच्छे इंसान की सोच है दिल से सलाम है ऐसे पिता को ” इस प्रकार कमेंट सेक्शन में काफी लोगों ने उस बुजुर्ग व्यक्ति को दिल से शुक्रिया अदा की।